आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओ ने सुंदरकांड कर याद दिलाया सरकार को अपना वादा

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन । जोधपुर में हुई अधिवक्ता की निरशंस हत्या के विरोध में एसोसिएट्स अधिवक्ता संघ झालरापाटन द्वारा लगातार स्वेच्छिक न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर है। मंगलवार को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के राज्यव्यापी आह्वान पर अदालत परिसर में राजस्थान सरकार को अपने चुनाव के समय  किये गए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के वादे को याद दिलाने के सुन्दरकांड का आयोजन किया गया । इस आयोजन में झालरापाटन के समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।सुंदरकांड के उपरांत एसोसिएट्स अधिवक्ता संघ झालरापाटन के द्विवार्षिक चुनाव, चुनाव अधिकारी जितेंद्र कुमार सोनी , संघ के संरक्षक नरेंद्र शर्मा, प्रितम राय कुमावत के निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे अध्यक्ष अधिवक्ता सूजान सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष सुनील मारोठिया, महासचिव गौरव मोमिया, सचिव पंकज कुमार वैष्णव को सर्व सम्मति से एसोसिएटस अधिवक्ता संघ झालरापाटन मनोनीत किया। इस मौके पर अधिवक्ता देवेंद्र देवड़ा, सौम्य परिहार, अजय यादव, विजय जैन,अनिल शर्मा,अमरलाल मेघवाल आदि ने मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए मनोबल बढ़ाया । संरक्षक प्रितम राय कुमावत ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के अधिवक्ता इस वक्त अपने हकों की लड़ाई लेकर आंदोलनरत है ऐसे में एसोसिएट्स अधिवक्ता संघ झालरापाटन झालावाड़ अभिभाषक परिषद के निर्देशानुसार इस आंदोलन में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभा रहे है और जब तक सकारात्मक परिणाम नही आ जाते सभी अधिवक्ता स्वेच्छिक हड़ताल पर रहकर आंदोलनरत रहेंगे। इसी मौके पर झालरापाटन अदालत मुंशीगण राजू सोनी, सुरेंद्र कुशवाह, पर्वत गुर्जर ,अतुल स्वामी, परमानंद गुर्जर ने भी अधिवक्ताओं की हड़ताल का समर्थन करते हुए सकारात्मक परिणाम आने तक काम नही करने का भरोसा दिलाया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप