आगामी त्यौहारों को मध्यनजर रखते हुये झालरापाटन मे निकाला फ्लेग मार्च

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :


झालरापाटन। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी त्यौहारो होली, धुलण्डी, शब ए बारात तथा भगवान द्वारकाधीश की परिक्रमा को मध्य नजर रखते हुये कस्बा झालरापाटन मे कानून व शान्ति व्यवस्था तथा आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिये मंगलवार को कस्बा झालरापाटन के संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व मुख्य बाजार में बृजमोहन मीणा वृताधिकारी वृत झालावाड के नेतृत्व में थाना हाजा व एमबीसी कम्पनी के जाप्ता के हमराह फ्लैग मार्च निकालकर आमजन से आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक आपसी सदभाव से मनाये जाने की अपील की गई ।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम