दाऊदी बोहरा समाज ने किया पालिकाध्यक्ष का स्वागत
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। दाऊदी बोहरा समाज झालरापाटन के तत्वाधान में स्थानीय जेनब हाल में नगर पालिका बोर्ड के 2 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ का अभिनंदन समारोह, जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा ने कहा कि बोहरा समाज जैसा अनुशासन कम ही देखने को मिलता है। सामूहिक भोजन व्यवस्था एक अच्छा उदाहरण है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड ने कहा कि झालरापाटन नगर पालिका बोर्ड द्वारा सबका साथ सबका विकास और सबका सम्मान के तहत विकास कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर विकास की रूपरेखा तैयार की जाती है। सदर जनाब शेख ताहेर उज्जैन वालो ने कहा कि व्यक्ति से परिवार, परिवार से समाज का निर्माण होता है। सभी ईश्वर के अनुयाई है। हर समाज का उद्देश्य जन सेवा ही प्रभु सेवा है। संस्कृति जिंदा रहनी चाहिए। एक देश में एक होकर रहना चाहिए। दाऊदी बोहरा समाज ने कहा की वे कंधे से कंधा मिलाकर विकास में साथ हैं, रहेंगे और उन्नति के पथ पर देश को आगे बढ़ाते रहेंगे। व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने कहां की झालरापाटन में धार्मिक सौहार्द की मिसाल कायम है।
इनका किया सम्मान
नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़, पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ,पार्षद महेश शर्मा, अजय कुशवाह, पंकज वैष्णव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर बोहरा समाज द्वारा सम्मान किया गया।
समस्याएं बताई
देवनारायण गली में इंटरलॉकिंग करने के पश्चात नालियां नहीं होने, मस्जिद की गली में जाम नाले को खुलवाने तथा झूलते बिजली के तारों की समस्या से समाज ने नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया। नगर पालिका अध्यक्ष ने तुरंत स्वास्थ्य निरीक्षक दिलीप कलोसिया को मोबाइल पर वार्ता कर नाले का जाम खुलवाने व तुरंत सफाई करने, बिजली शाखा से झूलते तारों को व्यवस्थित करने तथा सहायक अभियंता पीसी मीणा को नालियों की निविदा जारी करने के तुरंत आदेश दिए।
यह भी रहे मौजूद
मुस्तफा भाई बोहरा आगर वाला, ताहिर भाई, हुसैनी भाई बाग वाला, सचिव अजगर भाई कपड़ा वाला, सह सचिव शब्बीर भाई बागवाला, पूर्व पार्षद जुझर भाई टोपीवाला, इस्माइल भाई हैदराबादी, मुस्ताक, कादर भाई, मोहम्मद गुलजार, मुर्तुजा, रागीब हुजैफा गुलजार, होजेफा भाई गोल वाला मौजूद थे। संचालन हुसैनी भाई बारां वाले ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें