प्रियंका कटारा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :


झालरापाटन। झालरापाटन निवासी प्रियंका कटारा पुत्री ओम प्रकाश कटारा को कृषि विश्वविद्यालय कोटा के दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। यह उपाधि उन्हे महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई। झालरापाटन के लिए यह गौरव की बात है सभी छात्रों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रियंका कटारा में बताया कि यह उपाधि उन्हे कागजी नींबू (साइट्रस ओरेंटिफोलिया स्विंगला किस्म ’कागजी’ की वृद्धि, उपज और गुणवत्ता) पर एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन का प्रभाव पर शोध के लिए दी गई। सुश्री कटारा ने पीएचडी उद्यान विज्ञान (फल विज्ञान) में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालावाड़ झालरापाटन से किया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप