रक्तदान में दिखा उत्साह, महिलाओं ने भी जमकर किया रक्तदान
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। 18 मार्च 2023 पोरवाल युवा संगठन झालरापाटन के तत्वाधान में राजा टोडरमल जयंती के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रणछोड़ मंदिर में संपन्न हुआ। राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय प्रभारी ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है किसी के जीवन का दरिया बन सकते हैं। समाज के अध्यक्ष जगदीश सविता गुप्ता ने कहा कि रक्त का निर्माण किसी कारखाने में संभव नहीं है इस पर किसी मजहब अथवा धर्म का रंग एक ही होता है। इसके दान से जीवन बचाया जा सकता है, रक्तदान के महत्व को समझना चाहिए। इस पुण्य कार्य में आहुति देकर गर्व का अनुभव होना चाहिए। मानव सेवा ही प्रभु की सर्वोत्तम आराधना है। समाज के पूर्व अध्यक्ष गोविंद लाल सेठिया ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, आज समाज बंधुओ द्वारा रक्तदान में उत्साह देखकर गर्वित हो रहा हूं। इससे पूर्व समाज के वरिष्ठ सदस्य गोविंद लाल सेठिया, डॉक्टर हरी प्रसाद लखवाल, राजकुमार गुप्ता, बल्लभ पोरवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
62 वी बार किया रक्तदान
जांगड़ा पोरवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने 62 वी बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि हर तीन माह में एक बार पिछले 30 वर्षों से रक्तदान कर रहा हूं। जगदीश गुप्ता ने सपरिवार पत्नी, बेटी एवं भाई सहित रक्तदान किया। इससे मन में अधिक ऊर्जा और आनंद की अनुभूति होती है। समाज बंधुओ द्वारा डॉक्टर संजय पोरवाल का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
जोड़े से किया रक्तदान
प्रवीण–अर्चना, सोनू– संगीता, टीना–शैलू, सविता–जगदीश, प्रीति– राजू, पूजा–मुकेश, अमरीश– ज्योति ने जोड़े से पहुंचकर रक्तदान के पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया।
उम्र 18 वर्ष पहली बार रक्तदान
मानव, चारु गुप्ता, गौरी, मीना सोनी द्वारा 18 वर्ष की उम्र होते ही पहली बार रक्तदान किया।
101 यूनिट रक्तदान हुआ
युवा संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता एवं बंटी पोरवाल ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की टीम देवाजन दत्त, लैब टेक्नीशियन दीपिका, जागृति, महावीर, ड्राइवर किशनकांत के सहयोग से 101 यूनिट रक्त संग्रहण किया।
उत्साहवर्धन किया
झालावाड़ एसआरजी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर संजय पोरवाल, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़, व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, खंडेलवाल वैश्य पंचायत झालावाड़ के सचिव धर्मेंद्र सेठी, समाजसेवी हेमंत भावसार, मनीष सोनी, शिव नारायण गुप्ता द्वारा शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि जो अन्न दे वो अन्नदाता, जो धन दे वो दानदाता, जो विद्या दे वह ज्ञान दाता, पर जो रक्त दे वह जीवन दाता होता है। डॉ पोरवाल ने कहा कि जो आप रक्त देते हैं वह पुनः 24 घंटे में नया निर्माण होने की प्रक्रिया में आ जाता है। इसे नया रक्त बनता है और किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है।
इनका रहा सहयोग
रक्तदान शिविर में व्यापार संघ सचिव जयंत पोरवाल, कमल गुप्ता, प्रवीण, सुनील, पयंत पोरवाल, मोहित गुप्ता, विकास सेठिया, बालकृष्ण सेठिया, सौरभ पोरवाल सीए, रोहन पोरवाल, पार्षद अंशु गुप्ता दीपक पोरवाल जगदीश पोरवाल मुकेश पोरवाल माधव कपिल विशाल राधा पोरवाल प्रियंका सेठिया नीलम गुप्ता शांति भाई नेहा पोरवाल अंतिम सेठिया का व्यवस्तार्थ सहयोग रहा।
पार्षद ने भी किया रक्तदान
पार्षद अजय कुशवाहा और पंकज वैष्णव ने भी रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया।
संचालक महिला मंडल अध्यक्ष सविता जगदीश गुप्ता ने किया, रजिस्ट्रेशन उमेश गुप्ता ने किया और आभार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता शैलू द्वारा व्यक्त किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें