राम नवमी पर निकाली शोभायात्रा

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। गुरुवार को मालवीय प्रजापति समाज झालरापाटन के तत्वाधान में रामनवमी के पावन पर्व पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में समाज के समस्त पुरुष, महिला, बच्चे एवं वृद्ध शामिल हुए। शोभा यात्रा की शुरुआत प्रजापति समाज की धर्मशाला राम मंदिर से शुरुआत हुई, जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई द्वारकाधीश मंदिर पर पहुंची। द्वारकाधीश मंदिर पर महिलाओं द्वारा गंगा चरी, गंगा जल लेकर पुनः शोभायात्रा मुख्य बाजारों, बड़े मंदिर होते हुए प्रजापति समाज राम मंदिर पर समापन हुआ। शोभायात्रा में काफी संख्या में पूरे समाज के लोगों के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो ने भी भाग लिया और पूरे मोहल्ले वासियों का अच्छा सहयोग रहा। शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के समापन पर सभी को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। समाज की तरफ से भोजन की व्यवस्था रखी गई। शोभा यात्रा में समाज के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश प्रजापति, दिनेश प्रजापति, राम नारायण, रतिराम, मनमौजी पेंटर मुरली प्रजापति, सुनील प्रजापति, भागीरथ प्रजापति आदि अन्य समस्त छोटे बड़े समिति के कार्यकर्ता एवं नवयुवक मंडल भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम में भगवान राम दरबार का पंचामृत से स्नान कराया गया। तत्पश्चात जोड़ों के द्वारा हवन करके सभी को भोजन प्रसादी कराकर कार्यक्रम का समापन किया।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप