विजिट कमिटी सदस्यों ने जिला कारागृह का किया निरिक्षण

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। जिला कारागृह विजिट कमेटी सदस्यों ने शुक्रवार को जिला कारागृह का निरीक्षण कर हालात की जानकारी ली। विजिट कमेटी सदस्य मुबारिक मंसूरी व बृजमोहन बेरवा शुक्रवार दोपहर को जिला कारागृह पहुंचे। जहां उन्होंने कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। इसमें कैदियों ने बताया कि जेल में उनसे मुलाकात करने के लिए आने वाले परिजनों के मुलाकात स्थल की व्यवस्था में सुधार करवाने की आवश्यकता है। वर्तमान में कैदियों और परिवार वालों के बीच लगी जाली में काफी दूरी होने से एक दूसरे को आपस में आवाज सुनाई नहीं देती है। इस दौरान सदस्यों ने जेल की भोजन व्यवस्था, साफ सफाई, कैदियों के लिए पीने के पानी का प्रबंध, गर्मी के मौसम को देखते हुए पंखों की व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बाद में सदस्यों ने जिला कारागृह के जेल अधीक्षक जगदीश पूनिया एवं जेलर के साथ बैठक की। जिसमें कैदियों को उनके परिजनों से मुलाकात में आ रही परेशानी को देखते हुए मुलाकात स्थल पर दोनों के बीच पारदर्शी कांच लगवा कर दोनों साइड में इंटरकॉम फोन सिस्टम की व्यवस्था कर आपस में बातचीत करने की सुविधा देने का निर्णय किया। त्योहार के अवसर पर कैदियों के लिए अच्छे भोजन की व्यवस्था करवाने की भी जानकारी दी। सदस्यों ने बताया कि मुलाकात के दौरान कैदियों ने जेल में उन्हें अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने की जानकारी दी।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप