संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सेटेलाईट हॉस्पिटल में पहली बार ऑपरेशन से प्रसव

चित्र
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल: स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० माधुरी साहू का पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने किया सम्मान झालरापाटन। शहर के सेटेलाईट हॉस्पिटल में मंगलवार को पहली बार स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ माधुरी साहू और उनकी टीम सहित निश्चेतन विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश बंसल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पित गौतम, ओटी असिस्टेंट अरविंद,अफजल अन्य सहायक राजकुमार सुमन, डीप कंवर, आफरीन, भेरूलाल, किरण बाई आदि के सहयोग से ऑपरेशन से प्रसव किया गया। प्रसव की जानकारी मिलने पर पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने सेटेलाईट हॉस्पिटल पहुँच कर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० माधुरी साहू का माल्यार्पण कर सम्मान किया और मिठाई खिलाकर ऑपरेशन से सफल प्रसव में सहयोग करने वाली पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। वही सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानचंद जैन ने हॉस्पिटल प्रभारी हरिप्रसाद लकवाल को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। पार्षद हुकम प्रजापत, पंकज वैष्णव, अजय कुशवाह, सिद्धार्थ चाँदवाड़, मंजू राठौर सहित कई महिलाओं ने हॉस्पिटल की ऑपरेशन टीम को ऑपरेशन से प्रथम सफल प्रसव करने में डॉक्टर का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया

डाइट परिसर में स्थापित की मां सरस्वती की मूर्ति

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान झालरापाटन में ब्रिज कोर्स कर रहे पीपीईटी एवं एसआरजी और डाइट प्रशासन के सहयोग से मां सरस्वती की मार्बल की ढाई फिट सुंदर प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य बालाराम बालोदिया, वर्तमान प्राचार्य कल्याण मल, एसएमसी सदस्य राजकुमार जैन टिल्लू, महेश श्रीवास्तव, शिविर प्रभारी बालचन्द नागर एवं सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। पंडित महेश चंद शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजा और अभिषेक द्वारा मूर्ति की स्थापना की गई। संभागियों द्वारा सभी अतिथि गण का माल्यार्पण किया गया और भेंट स्वरूप विद्या का पौधा दिया गया। एसआरजी जितेंद्र दाधीच और राजेंद्र शर्मा द्वारा ब्रिज कोर्स की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 90 दिन का विशेष ब्रिज कोर्स अंग्रेजी मीडियम पीपीईटी को किस प्रकार दी जा रही है। मंच संचालन रामबाबू कारपेंटर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डाइट अधिकारी शमीम खान वरिष्ठ व्याख्याता, सुनील कुमार गुप्ता वरिष्ठ व्याख्याता, रामप्रसाद राठौर व्याख्याता के साथ समस्त मंत्रालयिक स्टाफ मौजूद रहा। पूर्व

10 वीं परीक्षा के परिणाम में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा अजमेर के द्वारा गुरुवार को दोपहर 1 बजे 10 वीं बोर्ड का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शहर के बाल विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस दौरान प्रथम मोना बैरवा ने 88.50 प्रतिशत,द्वितीय रोहित सुमन 88.33 प्रतिशत,तृतीय स्थान पर प्रवीण पुष्पद 86.50 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल निदेशक गर्वित शर्मा ने स्कूल से 3 गार्गी पुरुस्कार बालिकाओं द्वारा दिए गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर मुँह मीठा कर स्वागत किया गया। वही उज्ज्वल भविष्य की कामना कि गई। वही संत तुलसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र बादल राठौर ने 93.67 प्रतिशत,रोहित नागर ने 91.33 प्रतिशत,बिट्टू कंवर ने 90.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। निदेशक राहुल राठौर व प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने बताया कि छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर मुंह मीठा कर स्वागत किया।

वर्ल्ड बाइसिकल डे पर विशेष - सेहत और पर्यावरण संरक्षण की पहल

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2018 में 3 जून को विश्व बाइसिकल दिवस के तौर पर घोषित किया था। इस साल दुनिया में छटा विश्व बाइसिकल दिवस मनाया जा रहा है। इस प्रस्ताव के लाने के पीछे बाइसिकल का आसान होना, किफायती होना और पर्यावरण के नजरिए से साफ और स्वच्छ होना था। यह प्रदूषण रहित अविष्कार अपनी विशिष्टता से लंबे समय तक बिना किसी खर्च के उपयोग किया जाता है। साइक्लिंग कर सेहत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले युवाओ का हो रहा सम्मान वर्ल्ड बाइसिकल डे पर बात करते है झालरापाटन के उन युवाओं की जो रोजाना साइक्लिंग करके दे रहे है सेहत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश। झालरापाटन के युवा साइक्लिस्ट कमलेश गुप्ता ने बताया की वे रोजाना 25 किमी साइकिल चलाते है और सभी को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने बताया की झालरापाटन में उनका टाइगर राइडर्स नाम से साइक्लिंग ग्रुप है। गत 3 वर्ष में साइक्लिस्ट गुप्ता ने 21300 किमी साइक्लिंग की। गुप्ता ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते है जिसमे उन्होंने 50 मेडल, 30 ट्रॉफी और लगभग 400 से अधिक प्रमाण पत्र प्राप्त किए।  पर