डाइट परिसर में स्थापित की मां सरस्वती की मूर्ति
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :
झालरापाटन। मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान झालरापाटन में ब्रिज कोर्स कर रहे पीपीईटी एवं एसआरजी और डाइट प्रशासन के सहयोग से मां सरस्वती की मार्बल की ढाई फिट सुंदर प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य बालाराम बालोदिया, वर्तमान प्राचार्य कल्याण मल, एसएमसी सदस्य राजकुमार जैन टिल्लू, महेश श्रीवास्तव, शिविर प्रभारी बालचन्द नागर एवं सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। पंडित महेश चंद शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजा और अभिषेक द्वारा मूर्ति की स्थापना की गई। संभागियों द्वारा सभी अतिथि गण का माल्यार्पण किया गया और भेंट स्वरूप विद्या का पौधा दिया गया। एसआरजी जितेंद्र दाधीच और राजेंद्र शर्मा द्वारा ब्रिज कोर्स की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 90 दिन का विशेष ब्रिज कोर्स अंग्रेजी मीडियम पीपीईटी को किस प्रकार दी जा रही है। मंच संचालन रामबाबू कारपेंटर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डाइट अधिकारी शमीम खान वरिष्ठ व्याख्याता, सुनील कुमार गुप्ता वरिष्ठ व्याख्याता, रामप्रसाद राठौर व्याख्याता के साथ समस्त मंत्रालयिक स्टाफ मौजूद रहा। पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ झालावाड़ के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जसवन्त फौजदार ने बताया कि शिक्षा के मन्दिर में मां सरस्वती की प्रतिमा नही थी तो सभी पूर्व प्राथमिक शिक्षकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा का डाइट प्रशासन के सहयोग से अनावरण करवाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें