सेटेलाईट हॉस्पिटल में पहली बार ऑपरेशन से प्रसव
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल:
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० माधुरी साहू का पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने किया सम्मान
झालरापाटन। शहर के सेटेलाईट हॉस्पिटल में मंगलवार को पहली बार स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ माधुरी साहू और उनकी टीम सहित निश्चेतन विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश बंसल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पित गौतम, ओटी असिस्टेंट अरविंद,अफजल अन्य सहायक राजकुमार सुमन, डीप कंवर, आफरीन, भेरूलाल, किरण बाई आदि के सहयोग से ऑपरेशन से प्रसव किया गया। प्रसव की जानकारी मिलने पर पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने सेटेलाईट हॉस्पिटल पहुँच कर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० माधुरी साहू का माल्यार्पण कर सम्मान किया और मिठाई खिलाकर ऑपरेशन से सफल प्रसव में सहयोग करने वाली पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। वही सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानचंद जैन ने हॉस्पिटल प्रभारी हरिप्रसाद लकवाल को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। पार्षद हुकम प्रजापत, पंकज वैष्णव, अजय कुशवाह, सिद्धार्थ चाँदवाड़, मंजू राठौर सहित कई महिलाओं ने हॉस्पिटल की ऑपरेशन टीम को ऑपरेशन से प्रथम सफल प्रसव करने में डॉक्टर का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड़ ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की देन इस हॉस्पिटल में पहली बार ऑपरेशन से सफल प्रसव होना हमारे शहर के लिए गौरव की बात है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जिस उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस हॉस्पिटल की नींव रखी थी वो अब सार्थक सिद्ध होता दिखाई दे रहा है।
पहले निजी अस्पताल में जाना पड़ता था, अब मिलने लगी सुविधा
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि जटिल प्रसव के लिए पहले गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए झालावाड़ जिला चिकित्सालय या प्राइवेट हॉस्पिटल में जाना पड़ता था अब यहाँ ऑपरेशन से प्रसव होने लगे है, जिससे आसपास के करीब 100 से अधिक गाँवो की गर्भवती महिलाओं को राहत मिलेगी। साथ ही हॉस्पिटल में और भी जरूरत की सुविधाओं के लिए पत्र लिखकर प्रशासन से मांग की जाएगी ताकि सभी प्रकार के ऑपरेशन से होने वाले प्रसव सेटेलाईट हॉस्पिटल में ही हो सके और जिला चिकित्सालय का कुछ भार कम हो सके।
जच्चा बच्चा का जाना हाल
इसी दौरान पालिकाध्यक्ष ने ऑपरेशन से हुए पहले शिशु और जच्चा के हालचाल जाने और शिशु की माँ को भी बधाई दी और पूरे जानना वार्ड में मिठाई का वितरण किया। सफल ऑपरेशन प्रसव के लिए सम्मानित करने पर पूरे हॉस्पिटल स्टाफ ने पालिकाध्यक्ष और पार्षदों का धन्यवाद किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें