संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा बोर्ड पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

चित्र
राज की बातें झालरापाटन। नगरपालिका झालरापाटन के सभी कांग्रेस पार्षदों द्वारा पालिका के भाजपा बोर्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि शहर की जनता जो की इस भ्रष्टाचारी भाजपा बोर्ड के बनने के बाद से ही खुद को ठगा सा महसूस कर रही थी एवम कुछ पीड़ित व्यक्ति जिनके साथ अध्यक्षा द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करके अन्याय किया गया है उनको न्याय दिलवाने एवम अध्यक्षा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए सभी कांग्रेस पार्षद काफी लम्बे समय से संघर्षरत थे तथा तीन प्रमुख भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर हमने उपनिदेशक कोटा से जॉच की मांग की हुई थी जिस पर अधिशाषी अधिकारी रूही तरन्नुम द्वारा निम्न प्रकरण की जॉच कर रिपोर्ट उपनिदेशक कोटा को भेजी जा चुकी है जिसकी प्रति पार्षदों द्वारा सार्वजनिक की जा रही है ताकी पुरे शहर की जनता को पता लग सके।  कांग्रेस पार्षदों बताया कि सुभाष नगर कालोनी में स्टीफ ऑफ लैंड के अंदर एक कॉर्नर स्वतंत्र भूखण्ड जो की लैंड डिस्पोजल रूल 1974 के अनुसार पूर्ण रूप से नियम विरुद्ध व पालिका को राजस्व की भारी हानि पहुंचाने वाला है। तत्कालिन अधिशाषी अधिकारी जितेन्

प्यारी माँ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। सिग्मा स्कूल ऑफ़ एक्सिलेंस में शिक्षक अभिभावक परिषद की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों के क्लास टीचर्स के पास जाकर बच्चे की प्रगति के बारे में जानकारी ली। अभिभावकों ने  स्कूल का विज़िट कर  विभिन्न गतिविधियों को देखा और सराहना की। विद्यालय में चल रही स्मार्ट क्लासेज़  को भी अभिभावकों ने देखा और प्रशंसा की। बच्चों की प्रगति से अभिभावक संतुष्ट नज़र आए। इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। आज पिछले माह आयोजित प्यारी माँ प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार उन मम्मियों को दिया गया जिन्होंने अपने बच्चों के टिफ़िन में प्रतिदिन पोष्टिक आहार भिजवाया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए-रविंद्र शर्मा ने कहा कि विद्यालय बच्चों के चहुंमुखी विकास हेतु लगातार प्रयासरत है यदि थोड़ा सहयोग अभिभावकों का भी मिल जाता है तो बच्चों की प्रगति आशा अनुकूल हो सकती है। बच्चों के परीक्षा परिणाम पर इसका सकारात्मक असर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में मोबाइल की लत को दूर करना तथा रीडिंग हैबिट्स  बढ़ा

विद्यालय में किया पौधारोपण, वृक्षो का महत्व समझाया

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। हरियाली तीज के अवसर पर संस्कार विद्या मंदिर विद्यालय, झालरापाटन में महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ का पूजन किया और साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम भी किया। पंडित प्रदीप मिश्रा के कथनानुसार 5 पौधे पीली और नीली कनेर के लगाए गए।  पौधारोपण में कुसुम जाट, दिव्या नागर, एकता राजपूत, श्वेता खत्री, प्रियंका सोनी, अनीता शर्मा, खुशबू गौड़, अनिसा बी, प्रेरणा, दीक्षा और उनकी साथी महिलाओं ने पौधारोपण किया। संस्था प्रधान अवनींद्र व्यास ने वर्तमान समय में पौधों और वृक्षों की आवश्यकता बताते हुए कहा की ग्लोबल वार्मिंग रोकने और मनुष्य को स्वस्थ रखने के लिए ऑक्सीजन की फैक्ट्री के रूप में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

सिग्मा स्कूल में वृक्षारोपण संपन्न

चित्र
 राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। सिग्मा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस झालरापाटन के इको क्लब एवं विधिक साक्षरता क्लब द्वारा विद्यालय  परिसर में निदेशक रवीन्द्र शर्मा एवं संयुक्त निदेशक अंकुर शर्मा के मार्ग दर्शन में वृक्षारोपण किया गया।प्रत्येक हाउस द्वारा 15 पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली गयी। इस अवसर पर वाइस प्रिन्सिपल सुधांशु नागदा ,हाउस कैप्टन राहुल शर्मा, रीना शर्मा, टीना वर्मा, शाहीन मेम, सुमित्रा मेम, तुलसी  मेम, यशवन्त सर, गुलशन सर एवं सुनिल सोनी की उपस्थिति मे हाउस केप्टीन छवि गुप्ता,अंकुश जैन,तन्वी पाटीदार, महिमा पाटीदार, अयान नागौरी, शेबान नागौरी, समायरा नागौरी, प्रफुल्ल पालीवाल, माही पाटीदार, छवि सुमन, मयंक पाटीदार, लब्धि जैन, प्रतीक विश्वकर्मा, श्वेता यादव, दिव्या शर्मा तथा जूनियर वर्ग  के एशानी सेन, रिवांश शर्मा, विश्वजीत सिंह द्धारा अशोक, शमी, एरिका पाम, बोटल पाम , चम्पा, साइरस, हर सिंगार, चांदनी एवं एलस्टोनिया के 60 पौधे लगाए एवं छात्र छात्राओं को गोद दिए गये। पर्यावरण के प्रति आदर प्रकट करने एवं जागरुकता पैदा करने के लिये जूनियर वर्ग के बच्चे ग्रीन यूनिफार्म पहनक

सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर, दुबारा खुदने का सता रहा लोगो को डर

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। नगर में इन दिनों जगह जगह राज्य सरकार द्वारा पारित बजट घोषणा के परिणामस्वरूप सडको का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बाई पास पर डिवाइडर रोड सहित परकोटे के अंदर कसारा बाजार से लेकर ईमली दरवाजा तक बनने वाला रोड का कार्य चल रहा है। लेकिन साथ ही जनता को ये डर भी सताने लगा है कि कही नया रोड बनने के बाद फिर कोई भूमिगत कार्य की योजना के चलते खुद ना जाये। जगह जगह 5जी के तार भी भूमिगत करने का कार्य हो रहा है वही कई जगह सीवरेज कार्य भी बाकी है। इसी के चलते लोगो का मानना है कि यदि ये कार्य भी अभी सड़क निर्माण के साथ कर दिए जाएं तो नवनिर्मित सड़क को दुबारा खोदने की जरूरत नही पड़ेगी। वार्ड 7 के निवासी शैलेन्द्र गुप्ता बंटी ने बताया कि झालरापाटन शहर मे कसारा बाजार तिराहे से लेकर नारायण टाकीज मार्ग से बडली चबूतरे तक सीमेंट रोड का निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व मे भी बहुत ही अछा सीमेंट रोड इस ऐरिये मे बनाया गया था लेकिन कुछ समय बाद ही भूमिगत बिजली लाइन एवं सीवरेज लाइन डालने के लिए पूरे रोड को खोद कर अच्छे रोड को खस्ताहाल कर दिया गया था। इस कारण सरकारी विभाग या प्राइवेट