कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा बोर्ड पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
राज की बातें झालरापाटन। नगरपालिका झालरापाटन के सभी कांग्रेस पार्षदों द्वारा पालिका के भाजपा बोर्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि शहर की जनता जो की इस भ्रष्टाचारी भाजपा बोर्ड के बनने के बाद से ही खुद को ठगा सा महसूस कर रही थी एवम कुछ पीड़ित व्यक्ति जिनके साथ अध्यक्षा द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करके अन्याय किया गया है उनको न्याय दिलवाने एवम अध्यक्षा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए सभी कांग्रेस पार्षद काफी लम्बे समय से संघर्षरत थे तथा तीन प्रमुख भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर हमने उपनिदेशक कोटा से जॉच की मांग की हुई थी जिस पर अधिशाषी अधिकारी रूही तरन्नुम द्वारा निम्न प्रकरण की जॉच कर रिपोर्ट उपनिदेशक कोटा को भेजी जा चुकी है जिसकी प्रति पार्षदों द्वारा सार्वजनिक की जा रही है ताकी पुरे शहर की जनता को पता लग सके। कांग्रेस पार्षदों बताया कि सुभाष नगर कालोनी में स्टीफ ऑफ लैंड के अंदर एक कॉर्नर स्वतंत्र भूखण्ड जो की लैंड डिस्पोजल रूल 1974 के अनुसार पूर्ण रूप से नियम विरुद्ध व पालिका को राजस्व की भारी हानि पहुंचाने वाला है। तत्कालिन अधिशाषी अधिकारी जितेन्