सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर, दुबारा खुदने का सता रहा लोगो को डर

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :


झालरापाटन। नगर में इन दिनों जगह जगह राज्य सरकार द्वारा पारित बजट घोषणा के परिणामस्वरूप सडको का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बाई पास पर डिवाइडर रोड सहित परकोटे के अंदर कसारा बाजार से लेकर ईमली दरवाजा तक बनने वाला रोड का कार्य चल रहा है। लेकिन साथ ही जनता को ये डर भी सताने लगा है कि कही नया रोड बनने के बाद फिर कोई भूमिगत कार्य की योजना के चलते खुद ना जाये। जगह जगह 5जी के तार भी भूमिगत करने का कार्य हो रहा है वही कई जगह सीवरेज कार्य भी बाकी है। इसी के चलते लोगो का मानना है कि यदि ये कार्य भी अभी सड़क निर्माण के साथ कर दिए जाएं तो नवनिर्मित सड़क को दुबारा खोदने की जरूरत नही पड़ेगी। वार्ड 7 के निवासी शैलेन्द्र गुप्ता बंटी ने बताया कि झालरापाटन शहर मे कसारा बाजार तिराहे से लेकर नारायण टाकीज मार्ग से बडली चबूतरे तक सीमेंट रोड का निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व मे भी बहुत ही अछा सीमेंट रोड इस ऐरिये मे बनाया गया था

लेकिन कुछ समय बाद ही भूमिगत बिजली लाइन एवं सीवरेज लाइन डालने के लिए पूरे रोड को खोद कर अच्छे रोड को खस्ताहाल कर दिया गया था। इस कारण सरकारी विभाग या प्राइवेट कंपनी कोई लाइन या कार्य करना चाहता है वो रोड बनने से पूर्व कर लेवे जिससे की ना सरकारी धन की बर्बादी हो और ना ही आम जनता को बार बार की इस खुदाई से होने वाली तकलीफ का सामना करना पडे।


व्यापारियों का कहना है


"जो भी भूमिगत कार्य किसी कंपनी या विभाग को करने है वो सड़क निर्माण के साथ करने से अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकता है।" - गौरव रावल, पुस्तक विक्रेता


"बना हुआ रोड बार बार खुदने से उड़ने वाली धूल से दुकान में रखे वस्त्र धूल से सन जाते है जिससे अनावश्यक परेशानी होती है। अतः सरकारी एवं प्राइवेट महकमे से निवेदन है कि सड़क निर्माण के साथ ही अंडरग्राउंड कार्य कर लिए जाए।"- सुनील गुप्ता, वस्त्र विक्रेता


"पूर्व में भी भूमिगत केबल डालने पर परेशानी का सामना करना पड़ा था जो आज तक व्यर्थ रहा l अतः अभी खुदाई करके अन्य कार्य किये जाए अन्यथा सभी मोहल्लेवासी बाद में खुदाई का विरोध करेंगे l "- राहुल नागरे , फोटोग्राफर 


"बार बार रोड खोदने से ग्राहकों को आने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। फिर पेचवर्क भी उत्तम क्वालिटी का नही हो पाता। इसलिए अभी भूमिगत कोई कार्य हो तो साथ ही हो जाने चाहिए।"- उमेश कुमार गुप्ता, बर्तन व्यापारी


"5जी वालो को पालिकाध्यक्ष के माध्यम से केबल डालने के लिए अवगत कराया जा चुका है।"- यशोवर्धन बाकलीवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष


"हमने 5जी , सीवरेज, पीएचइडी एवं अन्य सरकारी एवं प्राइवेट महकमो को भूमिगत कार्य संबंधी अवगत करा दिया है। विभागों से निवेदन है जो भी कार्य है सड़क निर्माण के साथ ही कर लिए जाए।"- अंशु गुप्ता, पार्षद, वार्ड 7






टिप्पणियाँ

  1. सर आगे जो कार्य आ रहा है।वो सड़क निर्माण के बाद ही होगा। जैसा कि निरंतर होता आया है।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप