सिग्मा स्कूल में वृक्षारोपण संपन्न

 राज की बातें / जयन्त पोरवाल :


झालरापाटन। सिग्मा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस झालरापाटन के इको क्लब एवं विधिक साक्षरता क्लब द्वारा विद्यालय  परिसर में निदेशक रवीन्द्र शर्मा एवं संयुक्त निदेशक अंकुर शर्मा के मार्ग दर्शन में वृक्षारोपण किया गया।प्रत्येक हाउस द्वारा 15 पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली गयी। इस अवसर पर वाइस प्रिन्सिपल सुधांशु नागदा ,हाउस कैप्टन राहुल शर्मा, रीना शर्मा, टीना वर्मा, शाहीन मेम, सुमित्रा मेम, तुलसी  मेम, यशवन्त सर, गुलशन सर एवं सुनिल सोनी की उपस्थिति मे हाउस केप्टीन छवि गुप्ता,अंकुश जैन,तन्वी पाटीदार, महिमा पाटीदार, अयान नागौरी, शेबान नागौरी, समायरा नागौरी, प्रफुल्ल पालीवाल, माही पाटीदार, छवि सुमन, मयंक पाटीदार, लब्धि जैन, प्रतीक विश्वकर्मा, श्वेता यादव, दिव्या शर्मा तथा जूनियर वर्ग  के एशानी सेन, रिवांश शर्मा, विश्वजीत सिंह द्धारा अशोक, शमी, एरिका पाम, बोटल पाम , चम्पा, साइरस, हर सिंगार, चांदनी एवं एलस्टोनिया के 60 पौधे लगाए एवं छात्र छात्राओं को गोद दिए गये।

पर्यावरण के प्रति आदर प्रकट करने एवं जागरुकता पैदा करने के लिये जूनियर वर्ग के बच्चे ग्रीन यूनिफार्म पहनकर आए तथा पौधों व पशु पक्षियों के चित्र बनाए। पर्यावरण के प्रति जागरुकता के लिए वाइस प्रिन्सिपल सुधांशु नागदा एवं पी.जी.टी. राहुल सर ने प्रार्थना सभा में बच्चों को सम्बोघित किया।अंत में निदेशक अनिता शर्मा नें घन्यवाद ज्ञापित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप