कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा बोर्ड पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
राज की बातें
झालरापाटन। नगरपालिका झालरापाटन के सभी कांग्रेस पार्षदों द्वारा पालिका के भाजपा बोर्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि शहर की जनता जो की इस भ्रष्टाचारी भाजपा बोर्ड के बनने के बाद से ही खुद को ठगा सा महसूस कर रही थी एवम कुछ पीड़ित व्यक्ति जिनके साथ अध्यक्षा द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करके अन्याय किया गया है उनको न्याय दिलवाने एवम अध्यक्षा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए सभी कांग्रेस पार्षद काफी लम्बे समय से संघर्षरत थे तथा तीन प्रमुख भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर हमने उपनिदेशक कोटा से जॉच की मांग की हुई थी जिस पर अधिशाषी अधिकारी रूही तरन्नुम द्वारा निम्न प्रकरण की जॉच कर रिपोर्ट उपनिदेशक कोटा को भेजी जा चुकी है जिसकी प्रति पार्षदों द्वारा सार्वजनिक की जा रही है ताकी पुरे शहर की जनता को पता लग सके।
कांग्रेस पार्षदों बताया कि सुभाष नगर कालोनी में स्टीफ ऑफ लैंड के अंदर एक कॉर्नर स्वतंत्र भूखण्ड जो की लैंड डिस्पोजल रूल 1974 के अनुसार पूर्ण रूप से नियम विरुद्ध व पालिका को राजस्व की भारी हानि पहुंचाने वाला है। तत्कालिन अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र पारस एवम अध्यक्षा वर्षा जैन द्वारा भ्रष्टाचार कर इस मामले को अंजाम दिया गया क्योंकि यह कार्य किसी भी तरीके से नियसंगत था ही नहीं। एक अन्य मामले में अंकुर पाटीदार पट्टा प्रकरण में नगरपालिका की सुनवाई में अंकुर पाटीदार के पास मकान संबंधित स्वामित्व के दस्तावेज नहीं होने की बात पत्रावली में कही गई साथ ही गृह विकास कर की रसीद रविवार को जारी होना बताया गया तथा दोनों गवाहों के शपथ पत्र में विसंगति की स्थति बताई गई । उसके बावजूद भी पालिका अध्यक्षा एवम तत्कालिन अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र पारस द्वारा भ्रष्टाचार कर अंकुर पाटीदार के नाम से पट्टा जारी कर दिया गया जिसकी वजह से एक गरीब को घर से बेदखल होना पड़ा। एक और मामला नरेन्द्र डांगी के नाम से 53 पट्टे जारी करने को लेकर नगरपालिका भूमि शाखा प्रभारी द्वारा जिस नियम का हवाला दीया गया उस नियम के अन्तर्गत भी 69A के पट्टे नहीं दिए जा सकते यह डीएलबी से जानकारी हमारे द्वारा ली गई है। यह पट्टे ( फ्री होल्ड - टाउनशिप के अन्तर्गत (आवासीय)) की श्रेणी में जारी होने थे जिसमे नगरपालिका में हर पट्टे के हिसाब से पैसे जमा होते परन्तु अध्यक्षा के करीबी होने की वजह से नगरपालिका को राजस्व का नुकसान पहुंचाकर तत्कालिन अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र पारस एवम अध्यक्षा द्वारा गलत श्रेणी में पट्टे वितरित किए गए।
कांग्रेस पार्षदों ने माननीय मंत्री एवम कांग्रेस संगठन से भ्रष्ट पालिका अध्यक्षा एवम तत्कालिन अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र पारस को पद से बर्खास्त करने की मांग की है और पालिकाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी कीl आगामी 5 सितम्बर तक स्वायत्त शासन मंत्री एवम कांग्रेस संगठन से जागरूक पार्षदों ने कार्यवाही करने कि मांग कि और धरना प्रदर्शन कि चेतावनी दीl
नेता प्रतिपक्ष सहित आधे कांग्रेस पार्षद नदारद
प्रेस वार्ता में जहां एक और कुछ कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा बोर्ड पर जमकर हमला बोला वहीँ दूसरी और इन्ही की पार्टी के नेता प्रतिपक्ष और कई पार्षद नदारद दिखेl लगभग आधे कांग्रेस पार्षदों ने इस प्रेस वार्ता से दुरी बनाये रखी l
यह मोजूद रहे
पार्षद नरेंद्र शर्मा, अशोक पुष्पद, शकील अहमद, मंगल गुर्जर, नदीम मंसूरी, कमलेश कंवर, गीता कुमारी सुमन, राजेश बैरवा, शैलेंद्र जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रूपसिंह राठौड़, मुकेश खामोरा, युवा विधानसभा अध्यक्ष विल्सन सुमन, शरीफ नागौरी, दुर्गालाल नागर मौजूद रहे एवम पार्षद नदीम मंसूरी द्वारा संबोधित किया गया।
इनका कहना है
“मैं किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हूँ l सारे आरोप निराधार एवम गलत तथ्यों पर आधारित है और भाजपा बोर्ड के विकास कार्यों से विपक्ष बौखलाया हुआ है l “ – वर्षा जैन, पालिकाध्यक्ष
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें