संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उद्यानिकी काॅलेज के छात्रों ने मनाई भगत सिंह की जयंती

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल : झालरापाटन। उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालरापाटन के छात्रों द्वारा काॅलेज के खेल परिसर में शहीद ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में श्रध्दांजली सभा आयोजित की गई। छात्र नेता प्रकाश कुमावत ने बताया कि भगत सिंह एक क्रांतिकारी थे, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह किया बिना अंग्रेजों से जमकर टक्कर ली और 23 साल की उम्र में देश को आजाद कराने के लिए फांसी के फंदे पर चढ़ ग‌ए। आज के दौर में युवाओं को भगत सिंह को आदर्श मानकर देशहित में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर बजरंग नोदल, अक्षय उपाध्याय, जसवंत जांगु, बांकाराम, नवीन देवत और अन्य छात्र उपस्थित रहे।

गौरी साक्षी की झालरापाटन मे भव्य भजन संध्या आज

चित्र
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। बड़ा मंदिर बालाजी सेवादल अध्यक्ष सुरेश शर्मा (गुड्डी लाल) ने बताया कि दिनांक 27 सितम्बर बुधवार को नगर पालिका मंडल के तत्वाधान में भव्य भजन संध्या राष्ट्रीय भजन गायिका गौरी साक्षी के द्वारा रात्रि 8:00 बजे द्वारकाधीश प्रांगण पर प्रारंभ होगी। भजन संध्या में आकर्षक झांकियां भी होगी। यह जानकारी पार्षद नितेश परमार ने दी।

जिला विधानसभा चुनाव प्रभारी सुरेश चंदेल का झालरापाटन में हुआ स्वागत

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। भारतीय जनता पार्टी झालावाड़ जिला विधानसभा चुनाव प्रभारी हिमाचल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक सुरेश चंदेल का अभिनंदन कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता स्नेह मिलन भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबीता सेठी के निवास पर सोमवार रात्रि को हुआ।जिला चुनाव प्रभारी सुरेश चंदेल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार से हर वर्ग त्रस्त है। किसानो और युवाओं के साथ राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने छलावा किया है। बेरोजगारी भत्ता और कर्ज माफी जुमला साबित हुए हैं जनता अब कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। पेपर लीक, बिजली कटौती, अपराधों में देश में नंबर एक प्रदेश बन गया है। मोदी के नेतृत्व में भारत की संपूर्ण विश्व में धाक चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व  भारत का लोहा मान रहा हैं। जी-20 का सफल आयोजन, संपूर्ण एजेंडे की स्वीकार्यता, चंद्रयान-3 की सफलता से संपूर्ण देश गोरांवित है। भारत की छवि संपूर्ण विश्व में बड़ी है और सारा विश्व भारत की तरफ देख

नाबालिक व दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने किया बरी

चित्र
 राज की बातें  निर्दोष होते हुए 2 साल 10 माह की काटी जेल झालावाड़। बेकसुर होते हुए युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो साल दस माह कि काटी जेल। युवक को पोक्सो कोर्ट ने किया बरी। पुलिस द्वारा प्रकरण में ओपचारिक कार्यवाही व गैर जिम्मेदाराना कृत्य पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिये डी.जी.पी. जयपुर को भेजी निर्णय की कॉपी। झालावाड़/पोक्सो कोर्ट द्वित्तीय के विशिष्ठ न्यायाधिश श्री ब्रिजेश पंवार ने एक निर्णय देते हुए अपहरण कर बलात्कार के मामले में अभियुक्त दिनेश गुर्जर को बरी कर दिया है। वही इस प्रकरण में जिम्मेदार पुलिस अधिकारियो के गैरजिम्मेदाराना रवैया ओर औपचारिक कार्यवाही पर टिपण्णी करते हुए डीजीपी जयपुर को कार्यवाही के लिए निर्णय की प्रति भी प्रेषित की है। अभियुक्त दिनेश के अधिवक्ता गौरव मोमियां ने बताया कि उक्त प्रकरण में पिड़िता ने दिनांक 06.11.2020 को पुलिस अधीक्षक झालावाड़ को एक परिवाद दिया था उक्त परिवाद मंे पिड़िता ने बताया था कि भुख लगने पर पिड़िता पुलिस लाईन झालावाड़ के यहाँ फल फ्रुट लेने गई थी तभी अभियुक्त दिनेश गुर्जर उसकी पत्नि व माँ उसे मिले जिस पर अभियुक्त

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा, गुरुर साक्षात परम ब्रह्म तस्मेय श्री गुरुवे नमः

चित्र
राज की बातें / जयन्त पोरवाल :  झालरापाटन। ज्ञान का प्रदाता अंधकार से उजाले की राह दिखाने वाला गुरु होता है जो बालक को ज्ञान का प्रकाश दिखाकर दुनिया में कुछ करने लायक, कुछ बनने लायक बनाता है और जो अपने आप को स्वयं खपाकर बच्चों का एवम देश का भविष्य निर्माण करता है वह अध्यापक होता है। अध्यापक स्वयं जलकर बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य करता है। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्कार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय निदेशक अवनींद्र व्यास ने बच्चों को यह बातें बताइ। प्रधानाचार्य सूरज प्रकाश शर्मा ने बच्चों को प्रथम गुरु के रूप में मां का आशीर्वाद प्राप्त करने और क्षिक्षण के समय अपने शिक्षकों की बात मानने और उन्हें सम्मान देने का आग्रह किया।  अध्यापक राजेंद्र गुर्जर ने गुरु को भगवान से भी पहले बताते हुए कहा गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने जो गोविंद दियो बताए। सामाजिक विभाग अध्यक्ष बृजमोहन रेगर ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बच्चों को जानकारी दी। मदनलाल डांगी, हरीश शर्मा ने बताया कि भगवान राम और कृष्ण के जीवन में भी गुरु सांदीपनि, गुरु विश्वामित्र,