उद्यानिकी काॅलेज के छात्रों ने मनाई भगत सिंह की जयंती

राज की बातें / जयन्त पोरवाल :

झालरापाटन। उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालरापाटन के छात्रों द्वारा काॅलेज के खेल परिसर में शहीद ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में श्रध्दांजली सभा आयोजित की गई।
छात्र नेता प्रकाश कुमावत ने बताया कि भगत सिंह एक क्रांतिकारी थे, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह किया बिना अंग्रेजों से जमकर टक्कर ली और 23 साल की उम्र में देश को आजाद कराने के लिए फांसी के फंदे पर चढ़ ग‌ए। आज के दौर में युवाओं को भगत सिंह को आदर्श मानकर देशहित में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर बजरंग नोदल, अक्षय उपाध्याय, जसवंत जांगु, बांकाराम, नवीन देवत और अन्य छात्र उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम

बैंक कर्मचारी के द्वारा फॉर्म फेंकने से नाराज हुए ग्राहक