संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा आईटी विभाग की कार्यकारिणी का किया विस्तार

राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की विशेष भूमिका को देखते हुए भाजपा आईटी विभाग की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। सोमवार दोपहर को आयोजित एक बैठक में कार्यकारिणी विस्तार के दौरान जिले भर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। विभाग के जिला संयोजक उपेश वाजपेयी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों की सहमति से मनोहर थाना विधानसभा में संयोजक कमलेश कुमार लववंशी, सह संयोजक त्रिलोक दसाया, धर्मेंद्र लोधा, खानपुर विधानसभा संयोजक- विनोद कुमार नागर, सह संयोजक पंकज गौतम, मुकुट नागर, झालरापाटन विधानसभा संयोजक रामबाबू पाटीदार, सह संयोजक, रामबाबू दांगी, डग विधानसभा संयोजक के पद पर लक्ष्मण सिंह परिहार, सह संयोजक पूरसिंह सिसोदिया, फूलचंद राठौर को बनाया गया। वाजपेयी ने बताया कि सभी पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में कामकाज को गति देने के निर्देश दिए गए हैं।

सरस्वती पूजन गरबा डांडिया आयोजन

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। नवरात्रि के सातवें दिन माता सरस्वती के पूजन का विधान है इसी के अंतर्गत आज स्थानीय संस्कार विद्या मंदिर झालरापाटन में भव्य सांस्कृतिक डांडिया एवं गरबा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  सर्वप्रथम मां सरस्वती का अभिषेक एवं पूजन प्रधानाचार्य सूरज प्रकाश शर्मा द्वारा श्रीमती निर्मला व्यास और पूर्व पार्षद रितु व्यास द्वारा संपन्न करवाया।  सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने डांस डांडिया एवं गरबा का आयोजन किया गया दिव्या नागर कुसुम जाट दीक्षा गौड़ के सानिध्य में पहले सीनियर ग्रुप की छात्राओं ने शानदार डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं जूनियर ग्रुप की छात्राओं ने खुशबू गौड़ अनीशा बी अनीता शर्मा और  के निर्देशन में सुंदर गरबा एवं डांडिया की प्रस्तुति दी।  बीच में दो छोटे बालक अभिषेक एवं वंदन को राधा कृष्ण की झांकी के रूप में बिठाकर विद्यालय के अध्यापिकाओं ने भी शानदार डांडिया की प्रस्तुति दी।  छात्रा भारती गुर्जर ने माता के भाव में शानदार नृत्य की प्रस्तुति के दी  हरीश शर्मा, राजेंद्र गुर्जर, बृजमोहन रेगर, प्रियंका सोनी, एकता राज

शैक्षणिक भ्रमण कर सीखी बिजली उत्पादन की प्रक्रिया

चित्र
राज की बातें/जयन्त पोरवाल: झालरापाटन। संत तुलसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11 वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने कालीसिंध सुपर थर्मल पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया। थर्मल प्लांट अभियंता के. एल. मीणा की अनुमति से कनिष्ठ अभियंता संदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को कॉल हैंडलिंग प्लांट, डीएम प्लांट, स्विच यार्ड, टरबाइन, बॉयलर जनरेटर एवं बिजली उत्पादन की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक समझाइ। साथ में संस्था निदेशक राहुल राठौर, सत्यनारायण राठौर, विक्रम, दीप्ति राठौर आदि भी विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे।

‘‘मतदान से मार्गदर्शन तक’’ करियर गाइडेंस सेशन एवं वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम हुआ आयोजित जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन

चित्र
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल: झालावाड़। विधानसभा चुनाव 2023 में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आमजन को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के अन्तर्गत शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘‘मतदान से मागदर्शन तक’’ करियर गाइडेंस सेशन एवं वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर एवं प्रशिक्षु आईएएस शुभम भैसारे ने उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए करियर एवं प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी प्रश्नों के उत्तर देकर भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी प्रशासनिक सेवा के अनुभव भी साझा किए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।  कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने विधानसभा चुनाव 2023 के तहत आमजन को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा