शैक्षणिक भ्रमण कर सीखी बिजली उत्पादन की प्रक्रिया

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। संत तुलसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11 वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने कालीसिंध सुपर थर्मल पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया। थर्मल प्लांट अभियंता के. एल. मीणा की अनुमति से कनिष्ठ अभियंता संदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को कॉल हैंडलिंग प्लांट, डीएम प्लांट, स्विच यार्ड, टरबाइन, बॉयलर जनरेटर एवं बिजली उत्पादन की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक समझाइ। साथ में संस्था निदेशक राहुल राठौर, सत्यनारायण राठौर, विक्रम, दीप्ति राठौर आदि भी विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम