सरस्वती पूजन गरबा डांडिया आयोजन

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। नवरात्रि के सातवें दिन माता सरस्वती के पूजन का विधान है इसी के अंतर्गत आज स्थानीय संस्कार विद्या मंदिर झालरापाटन में भव्य सांस्कृतिक डांडिया एवं गरबा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
 सर्वप्रथम मां सरस्वती का अभिषेक एवं पूजन प्रधानाचार्य सूरज प्रकाश शर्मा द्वारा श्रीमती निर्मला व्यास और पूर्व पार्षद रितु व्यास द्वारा संपन्न करवाया। 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने डांस डांडिया एवं गरबा का आयोजन किया गया दिव्या नागर कुसुम जाट दीक्षा गौड़ के सानिध्य में पहले सीनियर ग्रुप की छात्राओं ने शानदार डांडिया कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं जूनियर ग्रुप की छात्राओं ने खुशबू गौड़ अनीशा बी अनीता शर्मा और  के निर्देशन में सुंदर गरबा एवं डांडिया की प्रस्तुति दी। 
बीच में दो छोटे बालक अभिषेक एवं वंदन को राधा कृष्ण की झांकी के रूप में बिठाकर विद्यालय के अध्यापिकाओं ने भी शानदार डांडिया की प्रस्तुति दी। 
छात्रा भारती गुर्जर ने माता के भाव में शानदार नृत्य की प्रस्तुति के दी
 हरीश शर्मा, राजेंद्र गुर्जर, बृजमोहन रेगर, प्रियंका सोनी, एकता राजपूत आदि अध्यापकों एवं छात्र परिषद के छात्र-छात्राओं ने व्यवस्थाएं संभाली संस्था प्रधान अवनींद्र व्यास ने वर्तमान समय में लड़कियों और महिलाओं को अपनी शक्ति पहचाननेऔर अपनी मर्यादा और संस्कृति का अनुसरण करने का आवहाँन किया। आज दो दिवसीय शारदीय नवरात्र कार्यक्रम का समापन भी किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप