‘‘मतदान से मार्गदर्शन तक’’ करियर गाइडेंस सेशन एवं वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम हुआ आयोजित जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल:
झालावाड़। विधानसभा चुनाव 2023 में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आमजन को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के अन्तर्गत शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘‘मतदान से मागदर्शन तक’’ करियर गाइडेंस सेशन एवं वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर एवं प्रशिक्षु आईएएस शुभम भैसारे ने उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए करियर एवं प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी प्रश्नों के उत्तर देकर भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी प्रशासनिक सेवा के अनुभव भी साझा किए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने विधानसभा चुनाव 2023 के तहत आमजन को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान की जानकारी दी एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित वोटर हैल्पलाइन एप्प, सक्षम एप्प, केवाईसी एप्प तथा सी-विजिल एप्प के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा ने जिले में मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने सहित अन्य कार्यों के लिए चलाए गए निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत आमजन द्वारा सी-विजिल एप्प के माध्यम से की जा सकती है जिसका निस्तारण निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मात्र 100 मिनट में किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र ने कक्षा 12वीं एवं स्नातक परीक्षा के बाद करियर के चुनाव के लिए विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं को दी। वहीं जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की परीक्षा के लिए की जाने वाली तैयारियों की सम्पूर्ण जानकारी दी।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत छात्र-छात्राओं से निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रश्न पूछे गए एवं सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया गया। कार्यक्रम में जय प्रकाश हाड़ा द्वारा मोटिवेशनल गीत एवं दीपक रावल के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय ई वेस्ट दिवस के अवसर पर ‘‘यू केन रिसाईकल एनिथिंग विद ए प्लग, बेट्री और केबल’’ थीम पर ई-वेस्ट की जानकारी के अभाव में उचित निस्तारण नहीं होने के कारण पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में कोषाधिकारी कपिल देव कासलीवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हुकुम चन्द मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक गौरीशंकर मीना, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य फूल सिंह गुर्जर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम रौतेला एवं सत्येन्द्र नामा ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें