शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

राज की बातें

बकानी। रटलाई में निजी स्कूल वेदांता पब्लिक स्कूल की शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शागीर खान पुत्र शफीक मोहम्मद ने रटलाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया की शागीर की बेटी इनाया जिसकी उम्र 04 साल है जो रटलाई के वेदांता पब्लिक स्कूल में कक्षा एलकेजी में पढ़ती है, वो मंगलवार को जब स्कूल से आई तो रो रही थी। जब घरवालों ने देखा तब बाई तरफ की आंख, कान,गाल पर सुजन आ रहा था। बेटी से प्यार से पूछने पर बताया की उसकी कक्षा की शिक्षिका ने पीटा है। जब विद्यालय संस्थापक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की इसको लिखना नहीं आता इसके लिए मारा। लड़की के पिता ने पूरे मामले पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वही इस बारे में जब पत्रकारो द्वारा स्कूल के मोबाईल पर कॉल करके जानकारी लेनी चाही तो कहां की मैं आपको वही आकर जानकारी देता हूं। जानकारी के लिए काफी इंतजार करने के बाद लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन संपर्क नही हो पा रहा है।

"मामला थाने में आया है।मामले को प्राथमिकी अनुसंधान में लिया है।बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। एएसआई देवेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे है।"- रामस्वरूप राठौर, थाना प्रभारी, रटलाई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप