पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे
राज की बातें
झालावाड़/बकानी। पिडावा उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाबला भोज में स्वतंत्रता दिवस पर लगाएं गए तिरंगे झंडे को सूर्यास्त के बाद तक नही उतारा गया है। इस झंडे को किसी ने उतारने की जहमत तक नही उठाई वही दूसरे दिन शुक्रवार को स्कूल में बच्चे तक पहुंच गए तब तक तिरंगा झंडा लगा रहा जबकि तिरंगे को सूर्यास्त से पूर्व उतारना पड़ता है। लेकिन जिम्मेदार झंडे को लगाकर जैसे भूल से गए हो जब इस बारे में प्रिंसिपल से हमारे रिपोर्टर द्वारा बात की गई तो शुक्रवार सुबह तक झंडा लगा रहना स्वीकार किया कहां की हमने कूकर को बोला था की सांय को झंडा उतार लेना उसने छोटे स्कूल का तो उतार लिया और बड़े स्कूल का नही उतारा इस बारे में हमारे रिपोर्टर द्वारा जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता से जब इस बारें में बात की तो उन्होंने कहां की आप सुनेल सीबीईओ से बात करें मैं भी उनको बोलता हूं। वही इस बारे में सुनेल सीबीईओ से भी बात की गई तो उन्होंने कहां की ऐसा हुआ होगा तो कार्रवाई जरूर की जाएंगी।
नामी लोग तो सिर्फ फोटो खिंचवाने आते है उनको देश भक्ति तिरंगे से थोड़ी ना कोई काम है
जवाब देंहटाएंSchool prashasan ko evening me follow up lena chahiye tha
जवाब देंहटाएंनेताजी सिर्फ माला पहनने आते हैं
जवाब देंहटाएं