रामभक्तो ने वितरित किये पीले अक्षत

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। अयोध्या में श्री राम भगवान  की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एस टी सी रोड  मोहल्ले वासियो ने मोहल्ले मे घर-घर जाकर अक्षत्र व प्रभु श्री राम का चित्र भेंट किया ओर 21 ओर 22 जनवरी को पूरे घर को दीपक से सजाने व दिवाली स्वरूप मानने को कहा। वही समाज सेवी अंतरिक्ष माथुर ने बताया की राम मंदिर की खास बात ये हैं कि इस मंदिर निर्माण में भारत के सभी राज्यों का कुछ ना कुछ योगदान रहेगा मंदिर का दरवाजा हैदराबाद और तमिलनाडु के कारीगरो ने तैयार किया हे। अक्षत्र वितरण मे हरी प्रकाश , रमेश झांगिड़, बी.आई राठौऱ , विक्की शर्मा , विजय राठौड़ , भव्य शर्मा , हिमांशु झांगिड़ , प्रिंस जैन , चिंटू वैद्या , अर्जुन सोनी , सुरेश,  दिव्यांश रजत , मनिया, आकाश ,देवेंद्र , जयदेव सौरभ,पंकज ये लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप