कमल कुमार अजमेरा बने सरावगी समाज के अध्यक्ष

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। सरावगी समाज की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें सरावगी समाज के चुनाव आम सहमति से संपन्न हुए। चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष महावीर पाटनी का इस्तीफा सर्वसम्मति से पास किया गया और कमल कुमार अजमेरा के नाम का प्रस्ताव अशोक चाँदवाड ने किया जिसका समर्थन सुनील नौपाड़ा ने किया। इस तरह सर्वसम्मति से सरावगी समाज का अध्यक्ष कमल कुमार अजमेरा चुने गए। अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी शीघ्र घोषित करेंगे। उपस्थित सरावगी समाज के सदस्यों ने तीन संरक्षक चुने जिनमे अशोक चाँदवाड, चंद्रप्रकाश पपड़ीवाल, निरंजन कुमार सोगानी बनाए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम