नगरपालिका झालरापाटन ओ.डी. एफ.+ (ODF+) घोषित

राज की बातें / जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत नगरपालिका झालरापाटन ओ.डी. एफ.( ODF+) घोषित हुई हैं।उल्लेखनीय हैं कि नगरपालिका झालरापाटन द्वारा ओ.डी. एफ.+ ( ODF+) के लिए आवेदन किया गया था तब  शहरी एवं आवासन मंत्रालय,भारत सरकार, द्वारा निर्धारित कंपनी क्वालिटी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित विभिन्न शौचालयों,बाजारों एवं सार्वजनिक जगहों का निरीक्षण किया था।जिसमें नगरपालिका झालरापाटन ओ.डी. अफ.+ (ODF+) के लिए निर्धारित सभी पहलुओं पर खरी उतरी हैं।नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चाँदवाड एवं अधिशाषी अधिकारी हेमेन्द्र कुमार ने बताया कि ये सभी शहरवासियों के सहयोग से ही सम्भव हुआ हैं। स्वच्छ भारत मिशन इंजीनियर अभिषेक मंत्री ने बताया कि  ओ.डी. एफ.+ (ODF+) रैंकिंग नगरपालिका को खुले में शौच से मुक्त होने पर प्रदान की गयी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप