कोटा स्टोन एसोसिएशन की आमसभा 10 मार्च को

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर में कोटा स्टोन असोसिएशन के गत 15 वर्षों से चुनाव नहीं हुए। कोटा स्टोन असोसिएशन के सदस्यों ने गत दिनों अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को ज्ञापन देकर चुनाव कराने की मांग की थी। असोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि 2 वर्ष में चुनाव कराने का प्रावधान है लेकिन कई वर्षों से चुनाव नही होने से वार्षिक लेखा जोखा भी नही दिया गया और ना ही सालाना आमसभा का आयोजन हुआ। सचिव को भी बिना सर्वसम्मति के बदल दिया गया। अतः सदस्यों ने 10 मार्च रविवार को आमसभा का आयोजन रखा है जिसमे अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। रजनीश जैन, पियूष माहेश्वरी, समकित बड़जात्या, बंटी चेलावत, मनीष गुप्ता, रवि मंगल, अशरफ भाई, विशाल गुप्ता, अमित सेठिया, आकिब भाई, बंटी अग्रवाल, जेपी मंत्री सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप