कोटा स्टोन एसोसिएशन की आमसभा में हुए अहम निर्णय
राज की बातें/ जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर में कोटा स्टोन असोसिएशन के गत 15 वर्षों से चुनाव नहीं हुए। कोटा स्टोन असोसिएशन के सदस्यों ने गत दिनों अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को ज्ञापन देकर चुनाव कराने की मांग की थी। असोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि 2 वर्ष में चुनाव कराने का प्रावधान है लेकिन कई वर्षों से चुनाव नही होने से वार्षिक लेखा जोखा भी नही दिया गया और ना ही सालाना आमसभा का आयोजन हुआ। सचिव को भी बिना सर्वसम्मति के बदल दिया गया। अतः सदस्यों ने 10 मार्च रविवार को आमसभा का आयोजन रखा गया जिसमे अहम निर्णय हुए जिसमे 15 मार्च से 31 मार्च तक नए सदस्य बनाए जाएंगे। सर्व सहमति से 30 अप्रैल को अध्यक्ष पद का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। 7 अप्रैल के एसोसिएशन भवन का उद्घाटन किया जाएगा। संचालन पीयूष माहेश्वरी ने किया। गोपाल गुर्जर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया। आमसभा में कोटा स्टोन के सभी व्यापारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें