प्रोजेक्ट तिलहन आत्मनिर्भर के अंतर्गत निशुल्क तेल जांच वेन को दिखाई हरी झंडी

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

प्रोजेक्ट तिलहन आत्मनिर्भर के अंतर्गत निशुल्क तेल जांच वेन को दिखाई हरी झंडी

झालरापाटन। संबोधी फाउंडेशन द्वारा संचालित एवम् कोर्टेवा द्वारा वित पोषित प्रोजेक्ट तिलहन आत्मनिर्भर के अन्तर्गत गुरुवार को सुबह 11 बजे महाराजा हरीशचंद्र कृषि उपज मंडी झालरापाटन से निःशुल्क तेल जांच वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। प्रोजेक्ट समन्यक मनोज कुमार ने बताया की सरसों उत्पादक किसानों के लिए ये एक रामबाण साबित होगी। जिससे किसान अपनी सरसों की फसल में उपस्थित तेल की मात्रा के आधार पर अपनी सरसों को बेच सकेंगे जिससे उन्हें लाभ मिलेगा साथ ही किसानों को उत्तम बीज और लोकल बीज में तेल की मात्रा में आने वाले अंतर का पता लगाने में भी मदद मिलेगी। इस दौरान मंडी कर्मचारी, व्यापार संघ के सदस्य एवम संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके द्वारा लगभग 50 से ज्यादा किसानों की सरसों में तेल की जांच की गई। जिनमे 36% से लेकर 42.33% तक तेल की मात्रा पाई गई।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप