शहर में अवैध रूप से पार्क वाहन 100, चालान बनाये 2, कार्यवाही के नाम पे खानापूर्ति

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। नगर में जगह-जगह चौपहिया वाहन अवैध और स्थाई रूप से पार्क है। जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है कई बार जाम के हालात तक बन जाते हैं। बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत भी कराया जा चुका है। सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर में स्थाई रूप से खड़े और अवैध रूप से खड़े हुए चौपहिया वाहनों के चालान बनाए गए। यातायात पुलिस जैसे ही टोइंग वेन लेकर नगर में निकली चौपहिया वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। कई वाहन मालिक अपने वाहनों को शहर के बाहर खड़ा कर आये। पुलिस द्वारा कुछ वाहनो का चालान भी बनाया गया। यातायात पुलिस कर्मियों ने बताया कि बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए वाहन मालिकों से समझाइश की गई थी अब चालान बनाये जा रहे है। सभी वाहन मालिक अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा करें जिससे कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। गौर करने वाली बात ये है कि यातायात पुलिस को पालिका द्वारा टोइंग वेन उपलब्ध कराई गई थी लेकिन पूरे शहर में एक भी वाहन जब्त नही किया गया। कार्यवाही के नाम पे खानापूर्ति करके कुछ ही देर में दस्ता वापस लौट गया।

सड़क पर रख रखे है समान

थानाधिकारी ने बताया कि उन्हें आये दिन शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और जाम के हालातो की शिकायत मिलती रहती है। इस समस्या से निपटने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है धीरे-धीरे सड़क पर सामान रख कर बेचान करने वाले दुकानदारों से भी समझाइश की जाएगी।

"चौपहिया वाहन मालिकों से समझाइश की थी, अब चालान बनाये जा रहे है, वाहन मालिक अपने वाहनों को पार्किंग में या अपने निज स्थान पर खड़ा करें अन्यथा आगे टोइंग वेन द्वारा जब्त कर चालान बनाये जाएंगे।"- हंसराज मीणा, थानाधिकारी झालरापाटन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप