सांवलिया सेठ जाने वाली बस का संचालन झालरापाटन से करने की मांग
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। व्यापार संघ झालरापाटन अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, सचिव जयंत पोरवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, कोषाध्यक्ष समकित जैन, सह सचिव नरेश सेठी, समाजसेवी धर्मेंद्र सेठी ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम झालावाड़ के मुख्य प्रबंधक अतुल यादव से मोबाइल पर वार्ता कर हाल में प्रारंभ की गई सांवरिया जी बस को झालरापाटन बस स्टैंड से प्रारंभ करने की मांग की। बाकलीवाल ने मुख्य प्रबंधक को बताया की सांवरिया जी बस सेवा झालरापाटन से प्रारंभ होने से झालरापाटन ही नहीं अपितु आसपास के 100 गांव के श्रद्धालुओं को इस बस सेवा का लाभ मिल सकेगा। जिस पर मुख्य प्रबंधक ने व्यापार संघ अध्यक्ष को बताया कि दिनांक 4 मई 2024 शनिवार से प्रातः 6:30 बजे से यह बस सेवा झालरापाटन रोडवेज बस स्टैंड से संचालित होगी। व्यापार संघ अध्यक्ष ने झालरापाटन से बारां एवं बंद पड़ी उदयपुर बस का पुन: संचालन करने की भी मांग की। सांवरिया जी एवं खाटूश्याम बस झालरापाटन से प्रारंभ होने पर पोरवाल समाज अध्यक्ष जगदीश कुमार गुप्ता, चौरसिया समाज अध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया, कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष योगेश झड़ियां, खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ सचिव विजय मूंदड़ा, रेडिमेड व्यापार संघ अध्यक्ष विनय सालेचा, समाज सेवक राकेश चेलावत ने खुशी जाहिर की।
"पहले सांवरिया जी की बस झालावाड़ से प्रारंभ हुई थी, जनता की भावनाओ को देखते हुए अब से इसे झालरापाटन से प्रारम्भ किया जाएगा" - अतुल यादव, मुख्य प्रबंधक, झालावाड़ डीपो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें