रंगारंग कार्यक्रम के साथ झालावाड़ ओपन संपन्न

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। ₹200000 इनामी झालावाड़ बैडमिंटन प्रतियोगिता का विधिवत समापन झालावाड़ सभापति संजय शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। खेल संकुल में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी कृपा शंकर, जिला बैडमिंटन संघ सचिव दीपक रौतेला, वीरेंद्र सिंह झाला,चंद्र स्वामी, जितेंद्र शर्मा ,उदय  भान इत्यादि शामिल हुए। मंच संचालन अलीम बैग द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में बीकानेर, जोधपुर, कोटा, जयपुर सहित राजस्थान व देश के विभिन्न भागों के  खिलाड़ीयो द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया सीनियर वर्ग में वंश शर्मा बीकानेर विजेता रहे और सचिन झाझरिया झुंझुनू उपविजेता रहे डबल्स में वन शर्मा व पुष्पेंद्र सोढ़ा की जोड़ी विजेता और सचिन झाझरिया व युवराज की जोड़ी ऊपर जीत रही बालक वर्ग में झालरापाटन के मानस सोनी पुत्र धर्मेंद्र सोनी उपविजेता फाइनल रनरअप व पार्थ शर्मा बीकानेर विजेता रहे। प्रतियोगिता के अंत में एक रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति जय प्रताप व मिनाज द्वारा दी गई। आभार शिवम दुआ व कुलदीप गोस्वामी द्वारा प्रकट किया गया। इस प्रतियोगिता में तूफान गुर्जर, हनीफ चौधरी, मोंटी चोपड़ा, राम गुप्ता चौधरी, सुधांशु शर्मा, डॉ राकेश वर्मा इत्यादि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। आगंतुक खिलाड़ियों द्वारा झालावाड़  की मेजबानी और आतिथ्य की सराहना की गई है। मुख्य अतिथि संजय शुक्ला द्वारा समय-समय पर ऐसा आयोजन करते रहने पर जोर दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप