कांग्रेस पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। नगरपालिका कांग्रेस पार्षद एवं कांग्रेस जनों द्वारा अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देकर थाना सर्किल पर की जा रही तोड़ फोड़ के लिए जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया गया। पार्षद नदीम मंसूरी ने बताया की सर्किल पर मूर्ति लगाने के प्रस्ताव के वक्त ही उनके द्वारा सुझाव दिया गया था की सर्किल पर मूर्ति स्थापित करने से पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तकनिकी मापदंड के अनुरूप ही मूर्ति को भव्य रूप से स्थापित की जाये ताकि भविष्य मे यातायात दबाव भी ना रहे। परन्तु नगर पालिका अध्यक्षा एवं सहायक अभियंता द्वारा बिना किसी उचित मापदंड के तुरत फुरत मे सर्किल का काम चालू करवा दिया गया और काम इतने घटिया स्तर का और बिना मापदंड का हुआ की वह जगह आज एक्सीडेंटल जोन बन चुकी है। आये दिन वहाँ एक्सीडेंट होते है। इतना कुछ होने के बाद अब नगरपालिका द्वारा इस सर्किल को वापस तोड़ा जा रहा है यह जनता के पैसों का दुरूपयोग है। सभी ने अधिशाषी अधिकारी से यही माँग की है की जिस भी अधिकारी की गलती से यह काम हुआ है जनता के पैसों की बर्बादी हुई है उसकी जिम्मेदारी तय कर उसके ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये एवं पैसों की रिकवरी की जाये, साथ ही थाना सर्किल पर जल्द से जल्द तकनिकी मापदंड के अनुरूप राजस्थान के गौरव महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित की जाये। वही पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन का कहना है कि महाराणा प्रताप की मूर्ति की अनुमति के लिए जिला लेवल की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी। इसके बाद फाइल संभागीय आयुक्त कोटा के यहां कांग्रेस शासन में लंबित पड़ी हुई थी। अब भाजपा की सरकार राज्य में बन गई है वहां से इसकी ऊंचाई को लेकर आपत्ति आई। अब पालिका द्वारा सर्कल की ऊंचाई कम करके आपत्ती हटाई जाएगी और मूर्ति की स्थापना थाना सर्किल पर की जाएगी। कांग्रेसी पार्षदों द्वारा जो विरोध जताया है तो इन्होंने तो महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का बोर्ड बैठक में ही विरोध किया था। भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बहुमत से ही यह महाराणा प्रताप की प्रतिमा यहां पर विराजित हो रही है। ज्ञापन देने वालों मे नगर कांग्रेस अध्य्क्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी रुपसिंह राठौड़, युवा विधानसभा अध्य्क्ष विलसन सुमन, पार्षद नरेन्द्र शर्मा, अशोक पुष्पद नदीम मंसूरी, मंगल गुर्जर, शकील अहमद, कमलेश कँवर, गीता कुमारी, पूर्व पार्षद शंकर रेगर, योगेश रेगर आदि मौजूद रहेl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप