तपोभूमि प्रणेता आचार्य 108 श्री प्रज्ञासागर महाराज का झालरापाटन में मंगल प्रवेश

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में तपोभूमि प्रणेता 108 आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज का ससंघ झालरापाटन में बुधवार प्रातः 8:00 बजे सुनेल चौराहा से भव्य शोभा यात्रा के साथ मंगल प्रवेश हुआ। मुनिराज के आगमन पर नगर में उत्सव जैसा माहौल रहा।
समाज के मनीष चाँदवाड ने बताया कि महाराज श्री का चातुर्मास झालरापाटन में ही रहेगा। व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने बताया कि आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज की नगर में भव्य अगवानी की गयी। महाराज की शोभायात्रा सुनेल तिराहा से मेला मैदान, लंका दरवाजा, सूर्य मंदिर चौपड़िया बाजार, पिपली बाजार, नगर पालिका होते हुए शांतिनाथ मंदिर पहुँची। भारतीय जनता पार्टी मंडल झालरापाटन पर अगवानी करते हुए मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, पूर्व विधायक निर्मल कुमार सकलेचा, भाजपा नेता मुकेश चेलावत, भानु खत्री, पार्षद नितेश परमार, राजेंद्र शर्मा, दुलीचंद प्रजापति, भूपेन जैन, मनीष चांदवाड, विनोद सेन, अनिल राठौर, मीत सकलेचा, पीयूष राठौर, भाजपा पिड़ावा मंडल अध्यक्ष कमल कासलीवाल सहित सभी ने महाराज की गुरुचरण में नमोस्तु करके भव्य अगवानी की।

 वहीं नगर कांग्रेस कमेटी झालरापाटन के द्वारा पुष्प वर्षा की गई, इस अवसर पर चंद्रप्रकाश लाला राठौर अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी, राजेंद्र शर्मा अध्यक्ष चंद्रावती ग्रोथ सेन्टर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजमोहन बैरवा, दिनेश कोठारी, शैलेन्द्र पोरवाल बंटी, कैलाश यादव, अंतरिश माथुर, प्रदीप तिवारी, मुकेश ख़मोरा, शंकार रैगर, पंकज शर्मा, शैलेन्द्र राठौर बोनी, नितिन सेठी, विक्की शर्मा, जतिन राठौर आदि ने गुरुचरण वंदन किया।

व्यापार सेवा समिति ने नवरत्न पंडित गिरधर शर्मा वाचनालय पर महाराज के पग पूजे। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, सचिव जयन्त पोरवाल, उपाध्यक्ष अनिल राठौर, कोषाध्यक्ष समकित बड़जात्या, सहसचिव नरेश सेठी, कार्यकारिणी सदस्य अजय घाटिया, लालचंद पालीवाल, बाबूलाल नागर, रमेश पाटीदार मौजूद रहे।

कपड़ा व्यापार संघ द्वारा श्रीमन नारायण मंदिर पर पुष्पवर्षा कर, श्रीफल व पूजन कर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर योगेश झड़िया, मुकेश मंत्री, भुवनेश मंत्री, टीकम खत्री, विशाल शर्मा, जगदीश गुप्ता, नेमीचंद माधवानी सहित कई व्यापारी बंधु ने आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भारत विकास परिषद् शाखा झालरापाटन के अध्यक्ष पवन शर्मा एवं सचिव जगदीश कुमार गुप्ता ने महाराज के चरण वंदन कर समस्त हिन्दू समाज के सुख शांति की प्रार्थना की। विजय मेहता, हेमंत भावसार, बालकिशन सेठिया, पवन सच्चर, सुरेंद्र डांगी, पार्षद अंशु गुप्ता, देवेश काबरा, विजय मूंदड़ा, सुरेश चोरसिया, मोहित गुप्ता, राजस्थान पोरवाल महासभा अध्यक्ष सविता गुप्ता, पिंकी मेहता, प्रियंका सेठिया आदि मौजूद रहे।

मार्ग को 101 तोरण द्वार द्वारा सजाया गया एवं विभिन्न चौराहों पर आकर्षक रंगोली बनाई गयी साथ ही महिला बैंड आकर्षण का केन्द्र रहा। इस यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा है जिसके तहत उज्जैन से लेकर झालरापाटन तक कई गांवों और शहरों में पेड़ लगाये गए और जैन समाज के लोगो द्वारा उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप