ईमित्र धारक लगाए बेनर और रेट लिस्ट नही तो होगी कार्यवाही

राज की बातें/ जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। मंगलवार को झालरापाटन के पंचायत समिति परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में ई-मित्र संचालकों की ई मित्र से संबंधित सेवाओ पर उचित दर में कार्य करने के निर्देश दिये गए। राज्य सरकार की विभिन्न योजना सहित ई मित्र सेवाओं के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रोग्रामर सुनील दत्त माथुर द्वारा ई-मित्र धारकों को निर्देशित करते हुए ई-मित्र पर रेट लिस्ट बैनर चस्पा करने तथा आईडी कॉर्ड पहनने की हिदायत दी। प्रशिक्षण में सूचना सहायक यश नरबान, विनय शर्मा तथा जिला समन्वयक चतुर्भुज, धनराज शर्मा, मुकेश शर्मा,पवन, धन्नालाल, कपिल, दुर्गेश कुमार, लोकेश, राजीव, राजेश, कपिल ,गोलू व इंद्र कुमार सहित झालरापाटन व असनावर क्षेत्र के ई-मित्र संचालक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम