प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप
राज की बातें
विधायक को नही बुलाने से है नाराज कांग्रेसी
बकानी। कस्बे के राजकीय मॉडल स्कूल में नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से कांग्रेस कार्यकताओं सहित जनप्रतिनिधियो में नाराजगी है। मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत चतुर्वेदी की अगुवाई में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रकाश बाफना,रटलाई के पूर्व सरपंच छगन सिंह गुर्जर,पूर्व सरपंच हेमराज राठौर सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमो में कांग्रेस विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है।मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने मॉडल स्कूल में जाकर प्रिंसिपल के सामने विरोध प्रकट किया है।स्कूल के प्रिंसिपल से कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता कर प्रोटोकॉल के उलंघन का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों का कहना था कि रविवार को हुए नवीन भवन के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नही करने के अलावा क्षेत्रीय विधायक सुरेश गुर्जर, जिला परिषद सदस्य गायत्री बाई गुर्जर,ग्राम पंचायत बकानी के सरपंच अंकित बरेठा का नाम उद्घाटन पट्टिका पर अंकित नही किया गया है। सरकारी नियमो के प्रोटोकॉल के अनुसार उद्घाटन व लोकार्पण पट्टिकाओं पर क्षेत्रीय विद्यायक को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। जब प्रिंसिपल ने कहा कि पट्टिका पर नाम लिखने का प्रस्ताव स्कूल प्रबंध समिति द्वारा लिया गया है तो कांग्रेस नेताओ ने प्रबंध समिति के सदस्यो के नाम व प्रस्ताव की कॉपी मांगी तो प्रिंसिपल बगलें झांकने लगे, कोई जवाब नही दे पाएं। कांग्रेस नेताओं ने शाला विकास प्रबंधन समिति की बैठक कर अन्य नाम जो छोड़े गए है उनको भी लिखवाने की मांग की है। इस अवसर पर पूर्व पीसीसी सदस्य प्रकाश बाफना,ब्लॉक अध्यक्ष भरत चतुर्वेदी,पूर्व सरपंच हेमराज राठौर,पूर्व सरपंच रटलाई छगन सिंह गुर्जर,ब्लॉक उपाध्यक्ष फारूख मंसूरी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन नीलगर,ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष नवीन चौरसिया,मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर,रटलाई मंडल अध्यक्ष सीताराम लोधा,कांग्रेस के प्रदीप मेहरा,खेरिया_गरवाडा जनपद मांगीलाल तंवर,कुशलपुरा मंडल अध्यक्ष रामलाल तंवर,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवाब नागौरी,उपभोक्ता कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष हमीद शाह,मनोज टेलर,महिला कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष अल्हम्दो बी,ऑल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष रजिया बी,ब्लॉक अध्यक्ष गायत्री टेलर आदि मौजूद रहे है। वही कांग्रेसियों ने पूरी विधानसभा में मीडिया के माध्यम से स्पष्ट कहां की अगर विधायक सुरेश गुर्जर को सरकारी कार्यक्रमों में नजर अंदाज किया जाएगा तो कांग्रेसी इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें