द्वितीय पुण्यतिथि पर हुआ कुश्ती दंगल कार्यक्रम

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। दादा अर्जुनदास पूर्व राजस्थान कैसरी की स्मृति में जिला कैसरी बसन्त कुमार कुश्ती दंगल कार्यक्रम सम्पन हुआ। जिला कुश्ती संघ जिलाध्यक्ष नेमीचंद प्रजापति, सचिव मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष मूलचंद स्वामी, उस्ताद रामनारायण पालीवाल, उस्ताद किशनलाल सेन के सानिध्य में तथा पूर्व विधायक अनिल जैन जी कीप अध्यक्षता में कुशितयों का आयोजन किया गया।

जिला कैसरी रामधन स्वामी प्रथम, यतींद्र जादौन  द्वितीय, जिला भीम भुवन सुमन प्रथम, कृष्णा बैरागी द्वितीय, जिला कुमार कार्तिक श्रृंगी प्रथम,
कालू स्वामी द्वितीय,जिला बसंत ललित स्वामी प्रथम, हिमांशु स्वामी द्वितीय, जिला बाल कुमार यशवन्त सिंह प्रथम, महावीर स्वामी द्वितीय, कार्यक्रम में निर्णायक  रैफरी चंद्र स्वामी व मेहमुद पहलवान रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम