लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा
राज की बातें
मॉडल स्कूल का मामला
विधायक ने की शिकायत
बकानी। विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बकानी में प्राइमरी ब्लॉक की बिल्डिंग लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक सुरेश गुर्जर, जिला परिषद सदस्य गायत्री बाई गुर्जर, सरपंच अंकित बरेठा को सूचना नही देने का मामला गरमाता जा रहा है।आपको बता दे की रविवार को बिल्डिंग का लोकार्पण सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व संसदीय सचिव नरेंद्र नागर, जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, प्रधान मोतीलाल एरवाल, उप प्रधान विजयानंद आलिया, जनपद नवनीत शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम शर्मा, प्रिंसिपल सरदार सिंह कछावा द्वारा किया गया है।इनके नाम लोकार्पण पट्टिका पर भी इंद्राज है। कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में चर्चा का विषय है की स्कूल प्रशासन द्वारा सीधे_सीधे क्षेत्र की लाखो जनता के जनप्रतिनिधि विधायक की उपेक्षा कर जनता की जन भावना को ठेस पहुंचाने वाला काम किया है। वही इस मामले पर विधायक सुरेश गुर्जर ने भी सख्त नाराजगी जताई है। विधायक सुरेश गुर्जर ने इस मामले की चीफ सैकेट्री से शिकायत की है। वही विधानसभा में भी लोकार्पण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की शिकायत का मन बना लिया है। वही इस पूरे मामले पर जब हमारे संवाददाता ने प्रिंसिपल सरदार सिंह कछावा से बात की तो उन्होंने बताया की जिनको भी लोकार्पण कार्यक्रम में बुलाया गया है वो विद्यालय की समिति के निर्णय पर बुलाया गया है। वही अब नई समिति बनाई जाएंगी हर दो वर्ष में समिति का पुनर्गठन होता है।विधायक की सहमति से भी दो सदस्य इस समिति में लिए जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें