मनरेगा योजना में सामग्री मद का बकाया भुगतान करवाने के लिए दिया ज्ञापन
राज की बातें
बकानी। प्रधान मोतीलाल ऐरवाल ने सांसद दुष्यंत सिंह को ज्ञापन देकर मनरेगा योजना में व्यक्तिगत कार्यों में सामग्री मद का बकाया भुगतान करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया की पंचायत समिति बकानी में लगभग 2 वर्षो
से मनरेगा योजना में व्यक्तिगत कार्यों में सामग्री मद का भुगतान कार्यों का भौतिक सत्यापन नही होने के कारण बकाया चल रहा है।गरीब आमजन जो विधवा, विकलांग, एससी, एसटी एवं बीपीएल श्रेणी से आते उनके द्वारा खुद के खर्चों पर व्यक्तिगत कार्यों को पूर्ण करवाकर समय पर भुगतान हेतु बिल ऑनलाइन फीड करवाएं जा चुके है। परंतु 2 वर्षो से अधिक समय बीत जाने के उपरांत भी इनका बकाया भुगतान नहीं किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में मनरेगा योजना में व्यक्तिगत कार्यों में सामग्री मद का भुगतान करवाने की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें