राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

राज की बातें

झालावाड़ 24 जुलाई। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने बैठक में उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके न्यायालयों में लम्बे समय से चले आ रहे राजस्व के मामलों को प्राथमिकता के साथ  निस्तारित करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि भूमि रूपान्तरण के 45 दिन से अधिक की अवधि के कोई भी प्रकरण निस्तारण से शेष ना रहे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की राजस्व वसूली के प्रकरणों में दोषी व्यक्ति के विरूद्ध जांच करते हुए प्रकरण का निस्तारण करवाएं। उन्होंने बंटवारे, रास्ता खुलवाने सहित अन्य राजस्व मामलों को मौके पर जाकर तुरन्त निस्तारित करवाने के निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए।
उन्होंने ई-फाइल के सिस्टम को पूर्णतया लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि उपखण्ड स्तर पर अब सभी फाईलों का निस्तारण ई-फाईल सिस्टम के माध्यम से कम से कम समयावधि में किया जाए। उन्होंने मानसून के दौरान अतिवृष्टि की परिस्थितियों में मुस्तैदी से तैयार रहने तथा कोई भी घटना होने पर तुरन्त मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में विभिन्न त्यौहार मनाए जाएंगे जिन पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि विभिन्न न्यायालयों से आने वाले कुर्की व निलामी के प्रकरणों को भी बिना किसी विलम्ब के कार्यवाही करते हुए निस्तारित करें। साथ ही उन्होंने उपखण्ड स्तर पर चारागाह भूमि सहित अन्य स्थानों पर हो रहे अतिक्रमणों के मामलों में अविलम्ब संबंधित व्यक्ति को नोटिस देते हुए निश्चित समयावधि में पुलिस जाप्ते की सहायता से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणा 2024-25 के तहत् भूमि आवंटन के प्रकरणों के प्रस्ताव बनाकर तैयार करने के निर्देश भी सभी उपखण्ड अधिकारियों को दिए। बैठक में भूमि अवाप्ति के मामलों, नामान्तकरण, सीमा ज्ञान, सहमति से विभाजन, इजराय, रोड़ा एक्ट, पीडीआर एक्ट, एलआर एक्ट, धारा 251, धारा 251ए, धारा 136, म्यूटिशन सहित 16 व 17 सीसीए के तहत चल रहे प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश समस्त उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित चल रहे प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप