26 से 31 अगस्त तक आयोजित होगा खेल सप्ताह

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में आमजन की खेलों में भागीदारी बढ़ाने तथा खेल व फिटनेस कल्चर स्थापित करने के लिए 26 से 31 अगस्त तक खेल सप्ताह का आयोजन कर खेलों से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा ने बताया कि 26 अगस्त को वॉलीबाल, स्कीपिंग रोप, लेमन रेस, सेक रेस 27 अगस्त को बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, लंगड़ी 28 अगस्त को टेबल टेनिस व फुटबॉल 29 अगस्त को रैली, मैराथॉन, रस्साकसी, हॉकी, पुष्पांजली कार्यक्रम 30 अगस्त को खो-खो व प्लेन्क चैलेन्ज तथा 31 अगस्त को टेनिसबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। उक्त समस्त गतिविधियां प्रातः 7 से 11 बजे तक तथा दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हॉकी मैच का आयोजन पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में किया जाएगा तथा अन्य सभी गतिविधियां श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में आयोजित की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप