अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

राज की बातें

बकानी/असनावर। कस्बे में लगातर हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बिजली विभाग कार्यालय जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड असनावर पर पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाल उपखण्ड कार्यलय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। सेवादल अध्यक्ष कन्हैयालाल भील ने बताया कि असनावर कस्बे में लगातार लोड सेटिंग के नाम पर रात्रि के समय हो रही अघोषित बिजली कटौती से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन रात हो रही बिजली कटौती से समस्याएं बढ़ती जा रही है। वही बारिश का समय होने से रात के समय बेवक्त हो रही कटौती से नवजात बच्चों व बुजुर्गों का बुरा हाल हो रहा है। वही जहरीले जानवरो का डर अंधेरे में बना रहता है। सेवादल यूथ विंग जिलाध्यक्ष नईम पठान ने बताया की भाजपा सरकार ने बिजली दरों में वृद्धि कर अपनी नियत जनता के सामने रख दी है। अभी तक केंद्र सरकार लगातर महंगाई दर बड़ा कर जनता को लूट रही थी। वही अब डबल इंजन की सरकार ने जनता को लूटने का कार्य शरू कर दिया है। सत्ता में आते ही पूर्व कांग्रेस सरकार द्वरा आमजन पर भार कम करने के लिए 100 यूनिट घरेलू बिजली ओर किसानों के लिए 2000 यूनिट बीजली मुफ्त देकर राहत दी थी। लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही जनता को लूटने का कार्य शरू कर दिया है। इस दौरान राहुल प्रियंका सेना जिला अध्यक्ष मुस्ताक खान,विधानसभा अध्यक्ष रघुवीर सिंह,सेवादल ब्लाक महासचिव भंवरलाल धूलिया,वार्ड पंच भैरूलाल बेरवा, ब्लॉक सचिव राकेश भील,विधानसभा उपाध्यक्ष रामलाल मेघवाल,जिला परिषद प्रत्याशी राजेश दलोदिया,मोहर सिंह भील,जगदीश भील,रमेश डेनी,नितेश पांचाल,हरिमोहन यादव,बजरंग,बालजी भील आदि मौजूद रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप