‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत सूर्य मन्दिर परिसर मेंसांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
 
झालावाड़। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत बुधवार को सूर्य मन्दिर झालरापाटन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में चेतन एव दल छीपाबड़ौद बारां द्वारा गणेश वंदना, केसरिया बालम गीत एवं घूमर नृत्य तथा देशभक्ति गीत, मनभर कुमार एव दल बारां द्वारा चरी नृत्य, मथुरालाल एव दल दीगोद कोटा द्वारा अलगोजा एवं कच्ची घोड़ी नृत्य, अशोक कश्यप एवं दल ग्राम बाघेर द्वारा बिन्दौरी लोक नृत्य, गोपाल एव दल शाहबाद बारां द्वारा सहरिया आदिवासी लोक नृत्य तथा विनय गुजरावत एवं दल छबड़ा बारां द्वारा चकरी लोक नृत्य की आर्कषक प्रस्तुतियां दी गई।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप