सावन के अंतिम सोमवार शिवालयो में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन जिलेभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। धार्मिक नगरी झालरापाटन स्थित श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में भी आज सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा, तो वही दूरदराज के ग्रामीण अंचलों से भी कांवड़ियों के जत्थे कांवड़ यात्रा निकालते हुए भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते रहे। इस दौरान शिवभक्तों के जयकारों से पशुपतिनाथ मंदिर परिसर भी गुंजायमान हो उठा। 
आयोजनों की जानकारी देते हुए श्री पशुपतिनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित सुरेश शर्मा ने बताया कि पूरे हाडोती अंचल का एकमात्र पशुपतिनाथ मंदिर धार्मिक नगरी झालरापाटन में स्थित है। पवित्र नदी चंद्रभगा के निकट स्थापित पशुपतिनाथ मंदिर में पूरे श्रावण मास में भक्तों का तांता लगा रहता है। इस बार भी मंदिर समिति द्वारा शिवभक्तों के लिए विभिन्न अभिषेक, पूजा अर्चना और भजन, कीर्तनों का आयोजन किया गया। झालावाड़ जिले सहित समीप के मालवांचल से भी कावड़ यात्रियों के जत्थे श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा अद्भुत और चमत्कारी मानी जाती है, जिसके दर्शनों के लिए वर्ष पर्यंत ही दूर दराज के श्रद्धालुगण यहां पहुंचते हैं।
मंदिर समिति द्वारा अगले सोमवार 26 अगस्त को झालरापाटन शहर में शिव बारात निकाली जाएगी और पवित्र चंद्रभागा नदी पर चुनरी महोत्सव का भी आयोजन होगा।

ब्लॉग पर विज्ञापन लगाने के लिए संपर्क करें। Mobile: 7014717705


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप