जांच कमेटी द्वारा की गई जांच पहुंची सीडीईओ के पास

राज की बातें

पिडावा उपखंड के ढाबला भोज स्कूल का मामला

झालावाड़/बकानी। पिडावा उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाबला भोज में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा दूसरे दिन तक लगे रहने के मामले को राज की बातें न्यूज द्वारा प्रमुखता के साथ उठाया गया था। शिक्षा विभाग द्वारा गंभीरता से लेकर सीबीईओ सुनेल को कमेटी का गठन कर जांच करवाने के निर्देश दिए थे। तीन सदस्य जांच कमेटी में दांता, कोटड़ी, हरनावदा गजा के प्रिंसिपल को शामिल किया गया था। तीनों ने जांच कर सुनेल सीबीईओ को सौंप दी। सुनेल सीबीईओ द्वारा सीडीईओ को जांच भेज दी गई है। जांच के बारे में सीडीईओ प्रकाश सोनी ने बताया की हमारे पास आयी जांच में ग्रामीण सौदान सिंह द्वारा लिखकर दिया गया की प्रिंसिपल साहब मुझे झंडा खोलने की बोलकर गए थे, मेरे द्वारा झंडा नही खोला गया मुझसे गलती हुई। इस मामले पर सीडीईओ द्वारा चेतावनी नोटिस निकालने व प्रिंसिपल को भी नोटिस देकर सावधानी बरतने की बात कही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप