हर्षोल्लास से मनाई बच्छ बारस, महिलाओं ने की गोवंश की पूजा

राज की बातें/कपिल गुप्ता:

झालावाड़/भिलवाडी। कस्बे में बच्छ बारस  का पर्व वर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने बछड़े वाली गाय की पूजा अर्चना कर कपड़े ओड़ाकर, भोग लगाकर उनका आशीर्वाद लिया और अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की। इस दौरान गांव में बच्छ बारस का व्रत करने वाली महिलाएं मक्के का आटा खाती हैं और मक्के के आटे से बने हुए खाद्य पदार्थ ही खाती हैं, कटे हुए फल सब्जियां कुछ नहीं खाती हैं और बच्छ बारस का व्रत रखती हैं। वहीं महिलाएं अपने पुत्रों को नारियल देकर उनको आशीर्वाद प्रदान करती हैं इस दौरान कस्बे में महिलाओं ने बच्छ बारस का व्रत रखा और अपने पुत्रों को तिलक लगाकर नारियल प्रदान कर उसकी लंबी आयु की कामना की। वहीं कस्बे में जगह-जगह बछड़े वाली गाय की पूजा कर महिलाओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
अपने पुत्रों को नारियल प्रदान करती महिला और गाय की पूजा करती महिलाएं

ब्लॉग पर विज्ञापन लगाने के लिए संपर्क करें। Mobile: 7014717705

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप