घुमंतू बालक बालिकाओ का सर्वे कर दिया विद्यालय प्रवेश
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण में शनिवार को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार मेहरा ने रा. नूतन प्रा.वि. झालरापाटन के संस्था प्रधान रामरतन सिंह हाड़ा, वंदना पाटीदार, मुकेश यादव, मीना जसूसा, भवानी शंकर शर्मा के साथ वार्ड 10 में हाउस होल्ड सर्वे कर अनामांकित, डाफ्ट आउट, बाल श्रम से मुक्त बालक बालिकाओ, घुमन्तु परिवार व गाड़िया लुहार बस्ती में सर्वे कर विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित किया।
सर्वे में गाड़िया लुहार समाज के 32 बच्चे विद्यालय में पढ़ने योग्य पाये गये जिनमें से 32 बच्चों का नामांकन किया गया। सर्वे में अभिभावकों को सरकारी योजनाओं निशुल्क गणवेश, मिड-डे-मिल, छात्रवृत्ति, नि शुल्क साइकिल, पालनहार, राजश्री, निश्शुल्क लेपटॉप, टेबलेट, LED उपकरण की जानकारी भी दी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें