नदी किनारे बसे कोटडा घटा गांव के ग्रामीणों को सड़क का इंतजार
राज की बातें
सड़क के लिए लोकसभा अध्यक्ष से लगाई गुहार
बकानी। क्षेत्र की रेंपला ग्राम पंचायत के कालीसिंध नदी के किनारे बसे कोटड़ा घटा गांव आजादी के 75 साल बाद भी सड़क सुविधा से महरूम है।पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा ग्रेवल सड़क बना कर राहत दी थी।लेकिन बारिश के मौसम में ग्रेवल सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अधिकारियों की माने तो 250 से कम जनसंख्या होने से इस मार्ग पर सड़क निर्माण करने में परेशानी रही है।इस मार्ग को किसी भी परियोजना में शामिल करना मुश्किल हो रहा है।इस मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को पहल करने की जरूरत है। जिससे इस सड़क का निर्माण किया जा सके सड़क के अभाव में ग्रामीण मूलभूत सुभविधाओ से भी वंचित है।बारिश के मौसम में हालात और खराब हो जाते है। प्रशासन चाहे तो कृषि विपणन बोर्ड या किसी अन्य परियोजना में शामिल कर इसे बनाया जा सकता है।वही यह मामला अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संज्ञान में भी लाया गया है।कोटडा घटा गांव के ताराचंद श्रृंगी ने कोटा पहुंचकर बिरला से मिलकर इस रास्ते पर पक्की सड़क बनाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें