राधा कृष्ण बनकर स्कूल पहुंचे बच्चे दही हांडी प्रतियोगिता हुई
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। शहर के सेंट जोन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा राधा-कृष्णा स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया और अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों को राधा कृष्णा स्वरूपों में सजाने के उत्कृष प्रयास किए। प्राचार्य डेनियल पोन्नचन ने बताया कार्यक्रम में बच्चों की सजावट, रचनात्मकता और उत्साह ने सभी को प्रभावित किया। इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच मिलता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी निहारिका जैन ने बताया कि राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता के बाद दही-हांड़ी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कृष्ण बने नन्हे मुन्ने बच्चों ने मटकी फोड़ी। कार्यक्रम में निर्णायक कृष्ण गोस्वामी, सरस्वती शर्मा और चेतना तिवारी रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयुषी चौरसिया सावित्री विजय, साराह, सरोज शर्मा, शबीनाज़, प्रियंका तिवारी, निहारिका पाटीदार, प्रेमलता राठौर, सबा खान, मधु, हुस्ना अब्बासी का सहयोग रहा। इस दौरान प्रधानाध्यापक राजाराम राठौर, अनीता शौरी, संजय शर्मा, परमानंद चौरसिया, पूर्णिमा शर्मा, मीना राठौर, आशा राठौर, रीना शर्मा, रश्मि राठौर, कविता चतुर्वेदी, सुनीता राठौर, भावना शर्मा व अभिभावक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें