अवेध देशी कट्टे सहित एक बदमाश गिरफ्तार
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 10.08.2024 को थाना सदर मे दोराने गश्त मुखबीर की सूचना पर मुलजिम कालु उर्फ कालिया उर्फ डोच्या पुत्र हीरा जाति कंजर निवासी तीतरवासा के कब्जे से एक देशी कट्टा व मय एक जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 10.08.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड हर्षराज सिंह आरपीएस सीओ वृत झालावाड के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सदर झालावाड के नेतृत्व में संगठित अपराधो की रोकथाम एवं इलाका थाना में बढ़ती जा रही वाहन चोरी, नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु थाने से टीम का गठन कर अवैध कार्यों की धड़पकड़ व गश्त ईलाका थाना हेतु रवाना किया। टीम द्वारा ग्राम तीतरवासा मे मुलजिम कालु उर्फ कालिया उर्फ डोच्या पुत्र हीरा जाति कंजर निवासी तीतरवासा के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस सहित गिर० करने में सफलता अर्जित की है। पकड़ा गया बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति का है इसके के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब डकेती योजना, व मारपीट कर नकबजनी करने से सम्बंधित गंभीर प्रवृति के कुल 12 प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त कालु उर्फ कालिया उर्फ डोच्या पुत्र हीरा जाति कंजर निवासी तीतरवासा थाना सदर झालावाड जिला झालावाड। पुलिस टीम में थानाधिकारी थाना सदर झालावाड़ अविनाश कुमार एसआई, श्यामसुन्दर हैड कानि० नं0 51, रेखा महिला हैड कानि० न० 860, कालुराम कानि० नं० 1223, विनोद कानि० नं० 1369, सुमित कानि० नं० 1311, महेन्द्र कानि० नं0 1401 शामिल रहे। श्यामसुन्दर हैड कानि० नं0 51, संदीप हैड कानि० नं० 69., विकास कानि (आसूचना अधिकारी) की विशेष भूमिका रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें