विधायक सुरेश गुर्जर ने खानपुर की जनता से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पर राज्य सरकार का करवाया ध्यान आकर्षण
राज की बातें
बकानी। खानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश गुर्जर ने नियम 295 के अंतर्गत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से उपखंड मुख्यालय खानपुर में एसीजेएम व एडीजे कोर्ट कैंप न्यायालय की स्थापना किए जाने के संबंध में खानपुर की जनता से जुड़े हुए महत्वपूर्ण विशेष पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण विधानसभा में करवाया।गुर्जर ने कहां की उपखंड खानपुर जिला झालावाड़ में वर्तमान में केवल सिविल न्यायाधीश व न्यायायिक मजिस्ट्रेट का न्यायालय सन 1987 से है।न्यायालय सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट खानपुर में वर्तमान में 4000 रेगुलर फौजदारी प्रकरण, 600 सिविल व करीब 1200 से अधिक विभिन्न प्रकरण जैर विचाराधीन है।उपखंड कार्यालय खानपुर में एक जिला पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय व तीन थाने
आते है।यदि तीनो थाने खानपुर, पनवाड़,सारोला को मिलाकर 2018 में 765 मुकदमे,2019 में
951 मुकदमे 2020 में 938 मुकदमे दर्ज हुए है।यह संख्या 2023 में 1200 से अधिक आंकी जा रही है।एक मात्र कोर्ट होने के कारण आम जनता को न्याय मिलने में काफी समय लगता है।कार्य की अधिकता होने के कारण आमजन को समय पर न्याय मिल पाना संभव नहीं है।क्षेत्र की जनता व अधिवक्तागण लंबे समय से एसीजेएम व एडीजे कोर्ट की स्थापना के लिए मांग कर रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें